Made In India इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी KIA, जल्द लाएगी छोटे साइज की e-SUV
Kia India बहुत जल्द नई इलेक्ट्रिक कारें लेकर आने वाली है जो भारत में बनी होंगी। कंपनी जल्द ही देश में छोटे साइज की इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने वाली है जो मेड-इन-इंडिया होने के चलते आकर्षक कीमत पर बेचे जाएंगे।
किआ इंडिया ने अगले 2 साल का प्लान साझा किया है जिसमें कंपनी बिक्री को दुगना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
मुख्य बातें
- मेड-इन-इंडिया कारें लाएगी किआ
- छोटी ई-एसयूवी सबसे पहले आएगी!
- आकर्षक कीमत पर बिकेंगी ये कारें
Kia Electric Vehicles Plan: ह्यून्दे भारतीय मार्केट के लिए घरेलू उत्पादन वाले यानी देश में बने इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की तैयारी कर रही है। फिलहाल ह्यून्दे क्रेटा एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है जिसके 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने का अनुमान है। इसी तरह ह्यून्दे की सिस्टर कंपनी किआ भी भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहन बेचना संभवतः 2025 से ही शुरू करने वाली है, इस फैसले से इन दोनों कंपनियों की कारें लोकल प्रोडक्शन के बाद सस्ती मिलने वाली हैं। हाल में किआ इंडिया ने अगले 2 साल का प्लान साझा किया है जिसमें कंपनी बिक्री को दुगना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
भारत आने वाले हैं कई नए वाहन
कंपनी भारतीय मार्केट के लिए नई नए मॉडल्स पर काम कर रही है। अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए किआ इंडिया कई एसयूवी और एमपीवी लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि भारत में बनी पहली किआ इलेक्ट्रिक कार 2025 तक देश में लॉन्च की जाएगी। लोकल प्रोडक्शन वाली पहली किआ कार एक बिल्कुल नया रीक्रिएशन व्हीकल होगा या फिर आरवी बॉडी टाइप का होगा।
छोटे साइज की ईवी भी ला रही किआ!
हालिया मीडिया रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि जल्द ही भारत में एक छोटे साइज की इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसका कोडनेम एवाय है जिसे फ्लेग्जिबल प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला है। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की जगह क्रेटा और सॉनेट एसयूवी के बीच की होगी। कंपनी की मानें तो किआ का अनंतपुर प्लांट आाधुनिक तकनीक से लैस है और इलेक्ट्रिक वाहन प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited