होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kia Sonet का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 लाख से भी कम

Kia Sonet New Variants Launched: किआ इंडिया ने सॉनेट के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इनकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये है जो 13.71 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने सॉनेट के एचटीके और जीटीएक्स वेरिएंट लॉन्च किए हैं।

Kia Sonet GTXKia Sonet GTXKia Sonet GTX

Kia Sonet GTX वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैिक और 7-स्पीड डीवटी ट्रांसमिशन के ाथ ेश िया

मुख्य बातें
  • किआ सॉनेट के नए वेरिएंट हुए लॉन्च
  • एचटीके को मिला नया टर्बो पेट्रोल इंजन
  • 9.60 लाख रुपये रखी शुरुआती कीमत

Kia Sonet New Variants Launched: किआ सॉनेट को इसकी कम कीमत के चलते भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। किआ इंडिया ने सॉनेट का नया जीटीएक्स वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। एचटीके वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये है जो जीटीएक्स के लिए 14.56 लाख तक जाती है। नई सॉनेट जीटीएक्स लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने मौजूदा सॉनेट एचटीके टर्बो वेरिएंट को भी ताजा अपडेट दिए हैं। किआ ने सेल्टोस का भी नया जीटीएक्स वेरिएंट लॉन्च किया है।

इन खास फीचर्स से लोडेड

किआ सॉनेट जीटीएक्स के साथ कंपनी ने वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, लैदरेट सीट्स, ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स के अलावा ऑटो अप/डाउन सेफ्टी विंडो सिस्टम दिया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118 बीएचपी ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा सॉनेट के साथ मिलने वाले सभी फीचर्स इस वेरिएंट में उपलब्ध कराए गए हैं। देश के मार्केट में इसका सीधा मुकाबला टाटा नैक्सॉन से है, ऐसे में कंपनी ने इसके साथ अब वायरलेस मोबाइल चार्जर, 26-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और रियर वाइपर और वॉशर्स जैसे फीचर्स दिए हैं।

End Of Feed