किआ कारेंस लेने वाले हैं तो बढ़ा लें अपना बजट, कंपनी का MPV ग्राहकों को झटका

Kia Carens तेजी से भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब रही है, लेकिन कंपनी ने अब इसके ग्राहकों को झटका देते हुए दूसरी बार कीमत में इजाफा किया है. किआ ने कारें की कीमत में 50,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है.

ंपन इस ार 8.99 लाख रुपये ट्रोक्री की पर लॉ्च कि था

मुख्य बातें
  • किआ कारेंस की कीमत में बढ़ोतरी
  • 50,000 रुपये तक दर्ज हुआ इजाफा
  • लॉन्च के बाद दूसरी बार बढ़ाए दाम

Kia Carens Price Hike: किआ इंडिया ने 15 फरवरी को देश में अपनी 3 कतार वाली कारेंस एमपीवी लॉन्च की है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन अब कंपनी ने इस एमपीवी की कीमत में दूसरी बार इजाफा किया है. नई प्राइस लिस्ट पर नजर डालें तो किआ कारेंस की कीमत में 50,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. कारेंस के ज्यादातर वेरिएंट्स 30,000 रुपये महंगे हो गए हैं. बता दें कि कंपनी ने इस कार को 8.99 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया था और अब एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये हो चुकी है.

संबंधित खबरें

टॉप वेरिएंट हुआ कितना महंगा?

किआ इंडिया द्वारा दूसरी बार कीमत बढ़ाए जाने के बाद अब डीजल टॉप मॉडल 6एटी लग्जरी प्लस 7-सीटर की एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये हो गई है जो फरवरी में 16.99 लाख रुपये का था. लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही कारें की इंट्रोडक्टरी कीमत खत्म करते हुए किआ ने इसके दाम 70,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे. कीमत में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर 1.5 6एमटी प्रेस्टीज 7 सीटर वेरिएंट पर पड़ा है जो बेस वेरिएंट के बीद की जगह घेरता है.

संबंधित खबरें

प्रीमियम और प्रेस्टीज वेरिएंट

किआ कारेंस के प्रीमियम और प्रेस्टीज 1.4-लीटर मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 10,000 रुपये बढ़ाई गई है. इसके इजाफे के बाद इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत 11.30 लाख और 14 लाख रुपये तक हो गई है. ज्यादातर डीजल वेरिएंट्स 30,000 रुपये महंगे हो गए हैं, वहीं लग्जरी मैनुअल 7-सीटर के दाम में 35,000 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है. बता दें कि इस कार पर लंबी वेटिंग चल रही है और अगर आज आप किआ कारेंस बुक करते हैं तो आपको करीब 74-75 हफ्ते इंतजार करना होगा.

संबंधित खबरें
End Of Feed