पंच और एक्सटर के मुकाबले किआ भारत ला रही नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी, किफायती होगी कार

Kia India 2024 के अंत तक New Compact SUV का ग्लोबल डेब्यू करने वाली है जिसका नाम Clavis होगा। अनुमान है कि इसे पेट्रोल के साथ हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इसकी बिक्री 2025 की शुरुआती तिमाही में शुरू होने का अनुमान है

मुख्य बातें
  • किआ ला रही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी
  • 2024 के अंत तक होगा ग्लोबल डेब्यू
  • एक्सटर से है क्लाविस का मुकाबला

Kia Clavis Compact SUV: किआ इंडिया ने हाल में सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है और अब कंपनी नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। इसका कोडनेम फिलहाल एवाय है और सूत्रों की मानें तो इस कार को क्लाविस नाम से बाजार में उतारा जाएगा। हालिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि नई कार मेड इन इंडिया होगी जिसका ग्लोबल डेब्यू 2024 के अंत तक होने की संभावना है। इसकी बिक्री 2025 की शुरुआती तिमाही में शुरू होने का अनुमान है। कयास लगा जा रहे हैं कि पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी नई क्लाविस को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में भी पेश करेगी।

पहले कौन सा मॉडल आएगा

किआ इंडिया यहां के मार्केट में इलेक्ट्रिक से पहले फ्यूल से चलने वाला मॉडल लॉन्च करेगी, इसके साथ हाइब्रिड भी लॉन्च किया जा सकता है। किआ क्लाविस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट इसी मॉडल पर आधारित होगा। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि किआ अपनी सिस्टर कंपनी ह्यून्दे की सुपरहिट हो चुकी एक्सटर के मुकाबले में ये कार लाना चाह रही है। किआ इंडिया सालाना इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1 लाख यूनिट बनाने का प्लान लेकर चल रही है जिसका 80 फीसदी हिस्सा ईंधन से चलने वाला होगा।

End Of Feed