होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kia ने वापस बुलाईं 30 हजार से ज्यादा कारेंस एमपीवी, आपकी गाड़ी तो नहीं लिस्ट में?

Kia ने 30,297 Carens MPV के लिए रिकॉल जारी किया है। इन सभी प्रभावित कारों के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट में समस्या आ रही है जिसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए कंपनी ठीक करने वाली है। देखें कब बनी गाड़ियां?

Kia Carens Recall In IndiaKia Carens Recall In IndiaKia Carens Recall In India

कंनी भी प्रभाित हन मालिों से संप्क कर ही है और री ें ये ाम िया जाएगा

मुख्य बातें
  • किआ ने वापस बुलाईं किआ कारेंस
  • 30,297 के लिए जारी किया रिकॉल
  • डिजिटल इंस्ट्र्रूमेंट क्लस्टर में दिक्कत!

Kia Carens Recall: भारतीय मार्केट में किआ कारेंस की जोरदार डिमांड जारी है और इसके बड़ी संख्या में एक्सएल6 के ग्राहकों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। अब कंपनी ने इस सस्ती एमपीवी के लिए बड़ा रिकॉल जारी किया है जिसमें 30,297 गाड़ियों को वापस बुलाया गया है। सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन सितंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच किया गया है। बता दें कि सभी प्रभावित किआ कारेंस के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में समस्या आने की संभावना है जिसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए कंपनी ठीक करने वाली है। कंपनी सभी प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क कर रही है और फ्री में ये काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Maruti की नई कार इनविक्टो की बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने रुपये में होगी

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज