Kia Seltos के भारत में 5 साल पूरे, जानें क्या इस SUV को बनाता है इतना खास

Kia Seltos 5th Anniversary In India: किआ इंडिया ने 5 साल पहले अपनी सेल्टोस एसयूवी भारत में लॉन्च की थी। कंपनी ने सेल्टोस को खूब सारे हाइटेक फीचर्स और पैसा वसूल लुक और कम्फर्ट के साथ उतारा था। ये बहुत कम समय में ग्राहकों की पसंद बनी और इस सेगमेंट में जोरदार मुकाबले के बावजूद अपनी अलग पहचान बना पाई।

कंपनी ने सेल्टोस को खूब सारे हाइटेक फीचर्स और पैसा वसूल लुक और कम्फर्ट के साथ उतारा था

मुख्य बातें
  • किआ सेल्टोस के भारत में 5 साल पूरे
  • इन फीचर्स के चलते पॉपुलर हुई कार
  • नई जनरेशन को मिली 1 लाख बुकिंग

Kia Seltos 5th Anniversary In India: किआ सेल्टोस को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए अब पांच साल पूरे हो गए हैं और ये एसयूवी देश के ग्राहकों में खासी पॉपुलर है। कंपनी ने सेल्टोस को खूब सारे हाइटेक फीचर्स और पैसा वसूल लुक और कम्फर्ट के साथ उतारा था। ये बहुत कम समय में ग्राहकों की पसंद बनी और इस सेगमेंट में जोरदार मुकाबले के बावजूद अपनी अलग पहचान बना पाई। अब सेल्टोस की नई जनरेशन भारतीय मार्केट में बेची जा रही है जिसने बहुत कम समय में 1 लाख बुकिंग हासिल कर ली हैं। किआ इंडिया ने जुलाई 2023 में नई सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है।

हाल में आया डीजल मैनुअल

किआ सेल्टोस को भारतीय ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। किआ इंडिया ने सेल्टोस डीजल को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12 लाख रुपये है। सेल्टोस डीजल के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये एसयूवी आईएमटी, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक और डीसीटी ऑटोमैटिक विकल्पों में उपलब्ध है। सेल्टोस डीजल के टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस की कीमत 18.28 लाख रुपये है। सेल्टोस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 20.30 लाख रुपये तक जाती है।

सेफ्टी में हाइटेक सेल्टोस

किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।

End Of Feed