Kia Seltos फेसलिफ्ट के ये 5 फीचर जान हो जाएंगे कार के मुरीद, जल्द होगी लॉन्च

New Kia Seltos: मिड-साइज फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस (Facelift Kia Seltos) पहले ही इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च हो चुकी है और इसके भारत में भी आने की उम्मीद है।

Kia Seltos फेसलिफ्ट

New Kia Seltos: मिड-साइज फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस (Facelift Kia Seltos) पहले ही इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च हो चुकी है और इसके भारत में भी आने की उम्मीद है। अपकमिंग मॉडल को भारत में कैमो के रूम में टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है। स्पाई शॉट्स और अन्य बाजारों से उपलब्ध आधिकारिक जानकारी के आधार पर, हम आपको यहां पांच फीचर के बारे में बता रहे हैं जो किआ सेल्टोस को इस साल मिलने वाले हैं। और यही फीचर इस एक नई एसयूवी खरीदने के लिए इंतजार के लायक बनाते हैं।

किआ मोटर्स अगले हफ्ते भारत में अपनी बेहद लोकप्रिय सेल्टोस एसयूवी के मिड-साइज फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि आगामी मॉडल कई रोमांचक अपडेट लाएगा, जिसमें कॉस्मेटिक, एक नया केबिन और यहां तक कि एक नए इंजन का विकल्प भी शामिल है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed