Kia Seltos का नया मॉडल टेस्टिंग करता आया नजर, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स

भारत में कॉम्पैक्ट SUVs काफी तेजी से पॉपुलर हुई हैं। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की कॉम्पैक्ट SUV, किआ सेल्टोस, भी भारत में काफी पॉपुलर है। फिलहाल अधिकांश लोग किआ सेल्टोस के नए जनरेशन मॉडल के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच किआ सेल्टोस को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और उपलब्ध जानकारी के आधार पर संभावित फीचर्स के बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं।

Kia Seltos

Kia Seltos का नया मॉडल टेस्टिंग करता आया नजर

New Gen Kia Seltos: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की कॉम्पैक्ट SUV, किआ सेल्टोस, भारत में काफी पॉपुलर है। भारत में फिलहाल अधिकांश लोग किआ सेल्टोस की नई जनरेशन कार के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच कंपनी की इस धाकड़ कॉम्पैक्ट SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी किआ सेल्टोस की नई जनरेशन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। किआ द्वारा सेल्टोस के नए जनरेशन मॉडल की टेस्टिंग फिलहाल दक्षिण कोरिया में ही की जा रही है। आइये जानते हैं कि नई नई किआ सेल्टोस में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

कैसा होगा इंटीरियर और इंजन

हालांकि किआ सेल्टोस की नई जनरेशन मॉडल के इंटीरियर की फोटोज अभी सामने नहीं आई हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और उपलब्ध जानकारी के आधार पर माना जा रहा है कि कार में नया इंटीरियर देखने को मिल सकता है। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि नए मॉडल में भी मौजूद प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इस जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि कार के साइज में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कार में मौजूद मॉडल के साथ ऑफर किये जाने वाले इंजन ऑप्शंस ही ऑफर किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख इनकम पर ऐसे कैलकुलेट होगा टैक्स, किसे-कहां और कितनी मिलेगी छूट, जानिए पूरी ABCD

कैसा होगा नए मॉडल का डिजाइन

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किये गए मॉडल को काफी अच्छी तरह से कवर किया गया था लेकिन इसके डिजाइन से संबंधित जो भी जानकारी प्राप्त हुई है उसे हम आपके साथ यहां साझा कर रहे हैं। नए मॉडल में नई डिजाइन वाली LED हैडलैंप देखने को मिल सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार की हैडलैंप और LED DRL का डिजाइन बेहद खास होगा और यह अभी तक किसी भी किआ की कार से बहुत अलग होगा। इसके साथ ही कार में ADAS फीचर्स के लिए कैमरा और सेंसर भी दिए गए हैं। कार के नए मॉडल के पिछले हिस्से में कनेक्टिंग लाइट वाली टेललैंप भी देखने को मिल सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited