KIA ने लॉन्च किए Seltos के दो नए वेरिएंट, नए फीचर्स के साथ ताजा अपडेटे मिला
2024 Kia Seltos Launched In India: किआ इंडिया ने सेल्टोस एसयूवी को नए फीचर्स के साथ ताजा अपडेट दिया है। 2024 सेल्टोस के पेट्रोल जी1.5 एचटीके प्लस आईवीटी और डीजल 1.5-लीटर सीआरडीआई 6एटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 15.4 लाख और 16.9 लाख रुपये है
अपडेटेड 2024 सेल्टोस में इंजन और ट्रांसमिशन का नया कॉम्बिनेशन दिया गया है।
- 2024 किआ सेल्टोस भारत में लॉन्च
- नए फीचर्स के साथ आई किआ कार
- 15.4 लाख और 16.9 लाख रुपये दाम
2024 Kia Seltos Launched In India: किआ इंडिया ने नए फीचर्स के साथ सेल्टोस को मुकाबले में ताजा कर दिया है। अपडेटेड 2024 सेल्टोस में इंजन और ट्रांसमिशन का नया कॉम्बिनेशन भी दिया गया है। नई सेल्टोस का पेट्रोल जी1.5 एचटीके प्लस आईवीटी और डीजल 1.5-लीटर सीआरडीआई 6एटी वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इनके साथ डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, पैडल शिफ्टर और एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे कई अन्य नए फीचर्स मिले हैं। सेल्टोस पेट्रोल जी1.5 एचटीके प्लस आईवीटी और डीजल 1.5-लीटर सीआरडीआई 6एटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 15.4 लाख और 16.9 लाख रुपये है।
महंगी हुईं किआ कारें
एचटीके वेरिएंट को एलईडी डीआरएल, स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप के अलावा एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स मिल हैं। इसके एंट्री लेवल के साथ कंपनी ने सभी पावर विंडो और वॉइस कमांड दिए हैं, ये पांच रंगों - ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रैविटी ग्रे, इंटेन्स रेड, प्यूटर ऑलिव और इंपीरियल ब्लू में उपलब्ध है। किआ इंडिया ने इस अपडेटेड एसयूवी की शुरुआती कीमत अब 10.89 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने 1 अप्रैल 2024 से ही इन कारों की कीमत बढ़ा दी है, ये कीमत में बढ़ोतरी के बाद की नई शुरुआती कीमत है।
सेफ्टी में हाइटेक सेल्टोस
किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : 15 अगस्त को हटेगा नई Mahindra Thar 5 Door से पर्दा, बढ़ने वाला है मुकाबले का टेंशन
कितना दमदार है इंजन
किआ सेल्टोस के साथ कंपनी ने पहले वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 115 एचपी ताकत और 144 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115 एचपी ताकत के साथ 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। किआ ने नई सेल्टोस के साथ नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दोबारा पेश किया है जो 160 एचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये पिछले टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 एचपी ताकत और 10 एनएम टॉर्क ज्यादा बनाता है। कंपनी ने नए इंजन को 6-स्पीड आईएमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।
जोरदार फीचर्स से लैस
Kia Seltos के केबिन में कंपनी ने कई सारे अपडेट्स दिए हैं जिनमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच हेड्स अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और बोस के 8-स्पीड सिस्टम के साथ साउंड मूड लैंप्स दिए हैं। कार के केबिन में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं जो 8-वे पावर्ड सीट हैं। यहां 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में नई किआ सेल्टोस का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और आगामी होंडा एलिवेट से जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 भारत में लॉन्च को तैयार, जानें कितनी अलग है बाइक
Tata ने खामोशी से अपडेट की Harrier और Safari, ADAS फीचर्स के साथ मिले नए रंग
Mahindra Thar Roxx ने फिर जीता ग्राहकों का दिल, BNCAP से मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
Mahindra XUV400 बनी सेफ्टी में 5-स्टार SUV, बच्चों और वयस्कों के लिए पूरे सितारे
Mahindra XUV 3X0 को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, भारत NCAP ने किया क्रैश टेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited