KIA ने लॉन्च किए Seltos के दो नए वेरिएंट, नए फीचर्स के साथ ताजा अपडेटे मिला

2024 Kia Seltos Launched In India: किआ इंडिया ने सेल्टोस एसयूवी को नए फीचर्स के साथ ताजा अपडेट दिया है। 2024 सेल्टोस के पेट्रोल जी1.5 एचटीके प्लस आईवीटी और डीजल 1.5-लीटर सीआरडीआई 6एटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 15.4 लाख और 16.9 लाख रुपये है

अपडेटे 2024 सेल्टो मे इंज ट्रांसमिश नय कॉम्बिनेश दिय गय

मुख्य बातें
  • 2024 किआ सेल्टोस भारत में लॉन्च
  • नए फीचर्स के साथ आई किआ कार
  • 15.4 लाख और 16.9 लाख रुपये दाम

2024 Kia Seltos Launched In India: किआ इंडिया ने नए फीचर्स के साथ सेल्टोस को मुकाबले में ताजा कर दिया है। अपडेटेड 2024 सेल्टोस में इंजन और ट्रांसमिशन का नया कॉम्बिनेशन भी दिया गया है। नई सेल्टोस का पेट्रोल जी1.5 एचटीके प्लस आईवीटी और डीजल 1.5-लीटर सीआरडीआई 6एटी वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इनके साथ डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, पैडल शिफ्टर और एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे कई अन्य नए फीचर्स मिले हैं। सेल्टोस पेट्रोल जी1.5 एचटीके प्लस आईवीटी और डीजल 1.5-लीटर सीआरडीआई 6एटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 15.4 लाख और 16.9 लाख रुपये है।

महंगी हुईं किआ कारें

एचटीके वेरिएंट को एलईडी डीआरएल, स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप के अलावा एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स मिल हैं। इसके एंट्री लेवल के साथ कंपनी ने सभी पावर विंडो और वॉइस कमांड दिए हैं, ये पांच रंगों - ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रैविटी ग्रे, इंटेन्स रेड, प्यूटर ऑलिव और इंपीरियल ब्लू में उपलब्ध है। किआ इंडिया ने इस अपडेटेड एसयूवी की शुरुआती कीमत अब 10.89 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने 1 अप्रैल 2024 से ही इन कारों की कीमत बढ़ा दी है, ये कीमत में बढ़ोतरी के बाद की नई शुरुआती कीमत है।

सेफ्टी में हाइटेक सेल्टोस

किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।

End Of Feed