15 अप्रैल से Kia शुरू करेगी नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, फुल चार्ज में 700KM से ज्यादा रेंज

Kia India 15 अप्रैल से भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की बुकिंग शुरू करने वाली है। कंपनी ने इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के रूप में तैयार किया है और एक बार फुल चार्ज करने पर ये ईवी 708 किमी तक चलाई जा सकती है।

Kia EV6 Bookings To Open On 15th April 2023

किआ ने पिछले साल जून 2022 में EV6के साथ अपनी इलेक्‍ट्रीफिकेशन यात्रा शुरू की थी।

मुख्य बातें
  • जल्द लॉन्च होगी किआ ईवी6
  • 15 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग
  • प्रीमियम होगी इलेक्ट्रिक कार

Kia EV6 Electric Car Booking Begins: किआ इंडिया ने आज घोषणा की कि वो जल्द ही दुनिया भर में सराही जा रही और प्रीमियम ऑफरिंग – 2023 किआ EV6 की बुकिंग शुरू करने जा रही है, अपने लॉच के सिर्फ 7 महीनों के अंदर ही भारत में सर्वाधिक बिकने वाला प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन बन गया है। किआ ने पिछले साल जून 2022 में EV6के साथ अपनी इलेक्‍ट्रीफिकेशन यात्रा शुरू की थी और 2022 का समापन 432 हैप्‍पी कस्‍टमर्स के साथ किया था। पिछले साल ग्‍लोबल सप्‍लाई चेन की समस्‍याओं के कारण लंबी इंतजार अवधि के बावजूद, सात माह की अवधि में EV6 की अच्‍छी संख्‍या में बिक्री करने में सफल रहा। भारतीय बाजार के लिए फाइनल डिलीवरी का आंकड़ा ग्राहकों से मिले शानदार रिस्‍पांस के कारण मूल रूप से नियोजित संख्‍या से चार गुना से अधिक रहा। यह अभूतपूर्व मांग EV6 के दमदार प्रदर्शन, स्‍लीक डिजाइन और उन्‍नत खूबियों को प्रमाणित करता है। यह पहल सस्‍टेनेबल मोबिलिटी लीडर बनने के लिए किआ इंडिया की यात्रा को नई गति प्रदान करेगी।

कई सारे नामी अवॉर्ड्स जीत चुकी कार

किआ EV6 ने ICOTY का प्रतिष्ठित 'ग्रीन कार अवार्ड 2023', 2023 नॉर्थ अमेरिकन यूटिलिटी व्हीकल ऑफ द ईयर, 2022 यूरोपियन कार ऑफ द ईयर, 2022 कोरियन कार ऑफ द ईयर, 2022 और रेड डॉट अवार्ड्स में कार ऑफ द ईयर और एसयूवी ऑफ द ईयर सहित कई वैश्विक और भारतीय पुरस्‍कार जीते हैं। ये पुरस्कार EV6 के डिजाइन, प्रौद्योगिकी और नवाचार उत्कृष्टता के साथ-साथ नए युग के उपभोक्ताओं के लिए एक सस्‍टेनेबल मोबिलिटी समाधान प्रदान करने की क्षमता का जश्न मनाते हैं।

दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है इलेक्ट्रिक कार

किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ, श्री ताए-जिन पार्क ने कहा ''हम अपनी पहली प्रीमियम ईवी पेशकश, EV6 को मिली भारी प्रतिक्रिया को लेकर काफी प्रसन्‍न और उत्‍साहित हैं। इसने खुद को एक डिजाइन और टेक्‍नोलॉजी आश्‍चर्य के रूप में स्थापित किया है और लॉन्च के बाद से कई पुरस्कार जीते हैं। इलेक्‍ट्रीफिकेशन और सस्‍टेनेबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में, EV6 ने अपने पहले ही साल में सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों शामिल होकर नया इतिहास बनाया है। हमें अधिक सस्‍टेनेबल भविष्य की ओर अग्रसर होने पर गर्व है और हम अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इस सेगमेंट को बढ़ाना जारी रखेंगे।” 2023 Kia EV6 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: GT लाइन और GT लाइन AWD, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 60.95 लाख रुपये और 65.95 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited