अब आसानी से किराए पर मिल जाएगी किआ की कारें, जानिए क्या है पूरा मामला

बहुत जल्द आप किआ की कारों को किराए पर लेकर इनका इस्तेमाल कर पाएंगे। अपनी कारों को किराए पर चलाने की शुरुआत करने के लिए हाल ही में कंपनी ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड से हाथ भी मिलाया है। आइये जानते हैं कंपनी की इस नई पहल के बारे में सबकुछ।

अब आसानी से किराए पर मिल जाएगी किआ की कारें

Kia Lease: भारत में ज्यादातर लोग अब अपनी खुदकी कार खरीदना चाहते हैं। कार खरीदना अपने आप में एक बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट है और इसीलिए हर व्यक्ति इतनी आसानी से कार नहीं खरीदना चाहता। लेकिन अगर आपको कंपनी से ही कार किराए पर मिल जाए और आप इस कार का इस्तेमाल कर पाएं तो? कुछ समय पहले ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने अपने सबस्क्राइब प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम के तहत लोग किराए पर सीधा कंपनी से कार ले सकते हैं। अब किआ भी अपना ऐसा ही एक प्रोग्राम लेकर आने के बारे में विचार कर रही है। किआ ने इस प्रोग्राम को ‘किआ लीज’ का नाम दिया है।

इस कंपनी से मिलाया हाथ

अपने इस प्रोग्राम को लॉन्च करने के लिए किआ ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड से हाथ मिलाया है। किआ का कहना है कि इससे कंपनी कस्टमर्स तक बेहतर पहुंच स्थापित कर पाएगी। साथ ही कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स बिना इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और रिसेल वैल्यू की टेंशन के कंपनी की कारों को चला पायेंगे। यह प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर और पुणे में शुरू किया गया है।

End Of Feed