2024 Kia Sonet की 1 लाख बिक्री पूरी हुई, सनरूफ वाले वेरिएंट की डिमांड करीब 80%

Kia Sonet Facelift 1 Lakh Sales: कुछ समय पहले ही सॉनेट फेसलिफ्ट को एचटीई ओ और एचटीके ओ में पेश किया गया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 8.19 लाख और 9.25 लाख रुपये हैं। इन दोनों को अब एनरूफ दी गई हैं जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड है, यहां तक कि कुल बिक्री में 79 फीसदी हिस्सेदारी सनरूफ वाले वेरिएंट की है।

िक्र में 79 फीसदी िस्सेदरी रूफ वाल रिएं की

मुख्य बातें
  • किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की 1 लाख बिक्री
  • करीब 80 प्रतिशत सनरूफ वाला वेरिएंट
  • 8.19 लाख से सनरूफ वेरिएंट का दाम

Kia Sonet Facelift 1 Lakh Sales: किआ इंडिया ने जनवरी 2024 में नई सॉनेट फेसलिफ्ट लॉन्च की है और अब कंपनी ने इसकी 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कुछ समय पहले ही सॉनेट फेसलिफ्ट को एचटीई ओ और एचटीके ओ में पेश किया गया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 8.19 लाख और 9.25 लाख रुपये हैं। इन दोनों को अब एनरूफ दी गई हैं जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड है, यहां तक कि कुल बिक्री में 79 फीसदी हिस्सेदारी सनरूफ वाले वेरिएंट की है। एचटीके ओ वेरिएंट को ऑटोमैटिक क्लाइमेट और कनेक्टेड टेललैंप्स भी मिल हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने इस कार के नए वेरिएंट्स ग्राहकों की पसंद और बजट को देखते हुए पेश किए हैं, इससे ज्यादातर सनरूफ पसंद करने वाले इसे खरीद पा रहे हैं।

देती है बंपर माइलेज

नई किआ सॉनेट के बाहरी हिस्से में मामूली बदलाव किए गए हैं, यहां थोड़ा बड़े साइज का एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर नए फॉगलैंप और नए अलॉय व्हील्स मिले हैं। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 22.30 किमी/लीटर तक चलेगी जो इसके 1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड आईएमटी का माइलेज है। इसके अलावा अभी कंपनी ने इसी इंजन के साथ कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के माइलेज की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये आंकड़ा मैनुअलगियरबॉक्स में इससे भी ज्यादा होने वाला है।

फीचर्स के मिला नयापन

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स में जरूर कुछ दिलचस्प बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल नया लगाया है जो सेल्टोस से लिया गया है। सेंटर में लगा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम पहले वाला ही है, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी नया छोटा स्क्रीन दिया गया है। केबिन को ताजा फील देने के लिए नई अपहोल्ट्री दी गई है। यहां सबसे दिलचस्प लेवल 1 का एडीएएस है जैसा ह्यून्दे वेन्यू में मिलता है। इससे कई सेफ्टी फीचर्स नई सॉनेट को मिलते हैं।

End Of Feed