Kia Sonet खरीदने वाले हैं तो आपके काम की खबर, कंपनी ने इतनी घटा दी कीमत

Kia Sonet Price Cut: किआ ने भारतीय मार्केट में सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में तत्काल प्रभाव से कटौती कर दी है। कंपनी ने ने हाल में नई ग्रैविटी एडिशन रेंज लॉन्च की है जिसके साथ कंपनी ने सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में भी बदलाव कर दिया है। एचटीई रेंज की कीमत 3,000 रुपये घटा दी है।

कंपनी ने बदली हुई कीमत तत्काल प्रभास से लागू कर दी है

मुख्य बातें
  • Kia Sonet की कीमत में हुई कटौती
  • तत्काल प्रभाव से लागू हुई नई कीमत
  • 11,000 रुपये तक घटाया गया दाम

Kia Sonet Price Cut: किआ इंडिया ने हाल में नई ग्रैविटी एडिशन रेंज लॉन्च की है जिसके साथ कंपनी ने सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में भी बदलाव कर दिया है। किआ सॉनेट कि जीटीएक्स प्लस 1.0 टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये घटा दी है, वहीं पूरी एचटीई रेंज की कीमत 3,000 रुपये घटा दी है। सॉनेट के दो वर्जन एलटीएक्स 1.0 टर्बो पेट्रोल डीसीटी और एचटीके ओ 1.2 पेट्रोल एमटी की कीमत 2,000 रुपये कम हो गई है। जीटीएक्स 1.0 टर्बो पेट्रोल डीसीटी और जीटीएक्स प्लस 1.0 टर्बो पेट्रोल डीसीटी डुअल टोन की कीमत 1,000 रुपये घट गई है। कंपनी ने बदली हुई कीमत तत्काल प्रभास से लागू कर दी है।

बाहर से कितनी बदली

नई किआ सॉनेट के बाहरी हिस्से में मामूली बदलाव किए गए हैं, यहां थोड़ा बड़े साइज का एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर नए फॉगलैंप और नए अलॉय व्हील्स मिले हैं। बाकी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूदा मॉडल जैसी ही है, इसके अलावा यहां कुछ छोटे बदलाव भी दिखाई दिए हैं जो ध्यान देने पर ही नजर आने वाले हैं। कंपनी ने 8 रंगों में नई सॉनेट को पेश किया है एक रंग प्यूटर ऑलिव कलर नया है, ये सेल्टोस के साथ पहले से उपलब्ध है। किआ की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 22.30 किमी/लीटर तक चलेगी जो इसके 1.5-लीटर डीजल 6-स्पीड आईएमटी का माइलेज है।

फीचर्स के मिला नयापन

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स में जरूर कुछ दिलचस्प बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल नया लगाया है जो सेल्टोस से लिया गया है। सेंटर में लगा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम पहले वाला ही है, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी नया छोटा स्क्रीन दिया गया है। केबिन को ताजा फील देने के लिए नई अपहोल्ट्री दी गई है। यहां सबसे दिलचस्प लेवल 1 का एडीएएस है जैसा ह्यून्दे वेन्यू में मिलता है। इससे कई सेफ्टी फीचर्स नई सॉनेट को मिलते हैं।

End Of Feed