Kia Cars: आ गया किआ सोनेट, सेल्टोस और कारेन्स का ग्रेविटी एडिशन, डैश कैम जैसे मजेदार फीचर्स से है लोडेड

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की सोनेट और सेल्टोस SUVs को भारत में काफी पसंद किया जाता है। साथ ही किआ की MPV कारेन्स भी भारत में काफी पॉपुलर है। हाल ही में इन पॉपुलर कारों का नया ग्रेविटी एडिशन भारत में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं इस नए एडिशन के खास फीचर्स और इनकी कीमत के बारे में।

आ गया किआ सोनेट, सेल्टोस और कारेन्स का ग्रेविटी एडिशन, डैश कैम जैसे मजेदार फीचर्स से है लोडेड

Kia Cars: जानी-मानी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कारों, सेल्टोस, सोनेट और कारेन्स का नया ग्रेविटी एडिशन भारत में लॉन्च किया है। नया ग्रेविटी एडिशन तीनों कारों के मिड स्पेक वेरिएंट पर आधारित है और बहुत से नए और मजेदार फीचर्स से लोडेड भी है। भारत में किआ की सोनेट और सेल्टोस SUVs को काफी पसंद किया जाता है और साथ ही कंपनी की MPV कारेन्स भी भारत में पॉपुलर है। आइये जानते हैं तीनों कारों के ग्रेविटी एडिशन और ऑफर किये जाने वाले खास फीचर्स के बारे में।

किआ सोनेट (Kia Sonet) ग्रेविटी एडिशन
किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में तीन इंजन ऑप्शंस (1.2 लीटर पेट्रोल मैन्युअल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल iMT और 1.5 लीटर डीजल मैन्युअल) ऑफर किये गए हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 10.50 लाख, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल iMT की कीमत 11.20 लाख और 1.5 लीटर डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 12 लाख रुपये रखी गई है। सोनेट के ग्रेविटी एडिशन में डैश कैम, वायरलेस चार्जर, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, पीछे की सीट के साथ एडजस्टेबल हेडरेस्ट और आगे की तरफ ब्रेक कैलीपर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
End Of Feed