Kia जल्द लाएगी सस्ती Electric SUV, टाटा पंच ईवी से भारत में होगा मुकाबला
Kia Clavis EV Spied Testing: किआ इंडिया जल्द अपनी सबसे सस्ती नई क्लाविस एसयूवी लॉन्च करने वाली है। अब दक्षिण कोरिया में इसका इलेक्ट्रिक वे रिएंट टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे भी कुछ समय बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा जो टाटा पंच ईवी से मुकाबला करेगा।
साउथ कोरिया में पहली बार ये इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग करती दिखी है।
- किआ क्लाविस ईवी टेस्टिंग करती दिखी
- भारत में पहले लॉन्च होगी आईसीई कार
- दक्षिण कोरिया में जारी ईवी की टेस्टिंग
Kia Clavis EV Spied Testing: किआ भारतीय मार्केट में नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इसके साथ-साथ कंपनी ने क्लाविस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। साउथ कोरिया में पहली बार ये इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग करती दिखी है, भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला टाटा पंच ईवी से होने वाला है। कंपनी इसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स देने वाली है और इसके कई पुर्जे सिस्टम कंपनी ह्यून्दे की कैस्पर ईवी से लिए जा सकते हैं। क्लाविस ईवी के साथ 25 किलोवाट—आर बैटरी पैक मिल सकता है जिसकी मदद से ये सिंगल चार्ज में 320 किमी तक रेंज दे सकती है।
2024 में होगा ग्लोबल डेब्यू
किआ इंडिया जल्द नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। नई किआ क्लाविस को पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एलईडी लाइटिंग, सेल्टोस जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाले हैं। ताजा रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि नई कार मेड इन इंडिया होगी जिसका ग्लोबल डेब्यू 2024 के अंत तक होने की संभावना है। इसकी बिक्री 2025 की शुरुआती तिमाही में शुरू होने का अनुमान है। कयास लगा जा रहे हैं कि पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी नई क्लाविस को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में भी पेश करेगी।
ये भी पढ़ें : 2024 फोर्स गुरखा 5 डोर का नया टीजर जारी, कंपनी ने दिखाई केबिन की झलक
पहले कौन सा मॉडल आएगा
किआ इंडिया यहां के मार्केट में इलेक्ट्रिक से पहले फ्यूल से चलने वाला मॉडल लॉन्च करेगी, इसके साथ हाइब्रिड भी लॉन्च किया जा सकता है। किआ क्लाविस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट इसी मॉडल पर आधारित होगा। कुल मिलाकर किआ अपनी सिस्टर कंपनी ह्यून्दे की सुपरहिट हो चुकी एक्सटर के मुकाबले में ये कार लाना चाह रही है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू से भी होने वाला है। फिलहाल किआ इंडिया सालाना इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1 लाख यूनिट बनाने का प्लान लेकर चल रही है जिसका 80 फीसदी हिस्सा ईंधन से चलने वाला होगा।
जोरदार होगा मुकाबला
किआ भारतीय मार्केट में मजबूत पकड़ बना चुकी है और अब सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी एंट्री करेगी। यानी टाटा पंच से लेकर ह्यून्दे एक्सटर और कई अन्य दमदार कारों से इसका मुकाबला होगा। नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ कंपनी बिक्री में जोरदार इजाफे की उम्मीद लेकर चल रही है। इस कार के साथ कंपनी 1-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है, इसके अलावा टॉप मॉडल में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
2025 Toyota Camry का इंटीरियर आया सामने, आज लॉन्च होने वाली है ये महंगी सेडान
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
2025 Honda Amaze के साथ अब मिलेगा CNG किट, लेकिन फैक्ट्री फिटेड नहीं होगा
Mahindra Scorpio Classic पर तगड़ा डिस्काउंट, सबसे ज्यादा फायदा बेस वेरिएंट पर
2025 Kia Seltos भारत में पहली बार टेस्टिंग करती दिखी, जानें कितनी बदलेगी SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited