Kia जल्द लाएगी सस्ती Electric SUV, टाटा पंच ईवी से भारत में होगा मुकाबला

Kia Clavis EV Spied Testing: किआ इंडिया जल्द अपनी सबसे सस्ती नई क्लाविस एसयूवी लॉन्च करने वाली है। अब दक्षिण कोरिया में इसका इलेक्ट्रिक वे रिएंट टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे भी कुछ समय बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा जो टाटा पंच ईवी से मुकाबला करेगा।

साउथ कोरिया में पहली बार ये इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग करती दिखी है

मुख्य बातें
  • किआ क्लाविस ईवी टेस्टिंग करती दिखी
  • भारत में पहले लॉन्च होगी आईसीई कार
  • दक्षिण कोरिया में जारी ईवी की टेस्टिंग

Kia Clavis EV Spied Testing: किआ भारतीय मार्केट में नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इसके साथ-साथ कंपनी ने क्लाविस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। साउथ कोरिया में पहली बार ये इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग करती दिखी है, भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला टाटा पंच ईवी से होने वाला है। कंपनी इसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स देने वाली है और इसके कई पुर्जे सिस्टम कंपनी ह्यून्दे की कैस्पर ईवी से लिए जा सकते हैं। क्लाविस ईवी के साथ 25 किलोवाट—आर बैटरी पैक मिल सकता है जिसकी मदद से ये सिंगल चार्ज में 320 किमी तक रेंज दे सकती है।

2024 में होगा ग्लोबल डेब्यू

किआ इंडिया जल्द नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। नई किआ क्लाविस को पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एलईडी लाइटिंग, सेल्टोस जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाले हैं। ताजा रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि नई कार मेड इन इंडिया होगी जिसका ग्लोबल डेब्यू 2024 के अंत तक होने की संभावना है। इसकी बिक्री 2025 की शुरुआती तिमाही में शुरू होने का अनुमान है। कयास लगा जा रहे हैं कि पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी नई क्लाविस को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में भी पेश करेगी।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed