Kia Seltos: बिना खरीदे ही ले पाएंगे किआ सेल्टोस-सोनेट का मजा, जानें क्या है मामला

क्या आप भी किआ सेल्टोस चलाना चाहते हैं? दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने हाल ही में अपनी कारों के लिए ‘किआ सब्सक्राइब’ नामक प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस नए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स कंपनी की सभी पैसेंजर कारों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर चलाने के लिए ले सकते हैं।

Kia

बिना खरीदे ही ले पाएंगे किआ सेल्टोस-सोनेट का मजा, जानें क्या है मामला

Kia Seltos: जानी-मानी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की SUVs, खासकर सेल्टोस और सोनेट, को भारत में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने बताया है कि अब ‘किआ सब्सक्राइब’ नामक प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने ओरिक्स के साथ मिलकर कार किराए पर देने के प्रोग्राम की शुरुआत भी की थी। अब आप चाहें तो कंपनी की किसी भी पैसेंजर कार को सब्सक्रिप्शन के आधार पर ले सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान EV6 को भी सब्सक्रिप्शन के आधार पर चलाने के लिए ले सकते हैं।

कितना है किराया?

कस्टमर्स चाहें तो अपनी सुविधा के अनुसार किआ सेल्टोस, सोनेट, कारेंस या फिर EV6 को 12 से 36 महीनों के लिए किराए पर ले सकते हैं। किआ सेल्टोस के लिए हर महीने 24,000 रुपये, सोनेट के लिए हर महीने 18,000 रुपये और किआ कारेंस के लिए हर महीने 25,000 रुपये का किराया देना होगा। दूसरी तरफ अगर आप किआ EV6 को किराए पर लेते हैं तो आपको इसके लिए हर महीने 1.29 लाख रुपये का खर्च करना होगा।

यह भी पढ़ें: Tata Electric Cars: टाटा को चाहिए इलेक्ट्रिक कारों की बेहतर परफॉरमेंस, बैटरी खरीदने चीन पहुंची कंपनी

किराए पर कार का बिजनेस

इस मौके पर कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग वाईस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह ब्रार ने कहा कि हमारे ‘किआ लीज’ प्रोग्राम को भारतीय जनता से काफी जबरदस्त रिस्पांस मिला है। उन्होंने बताया कि किआ का गाड़ियों को किराए पर देने का प्रोग्राम बहुत ही फ्लेक्सिबल है और यह हमारे कस्टमर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर तियार किया गया है। हरदीप सिंह ने बताया कि आने वाले समय में गाड़ियों को किराए पर देने के बिजनेस में 1% से 3% जितनी बढ़त देखने को मिल सकती है और हम चाहते हैं कि इस बदलाव में किआ का योगदान भी हो। हम अपने कस्टमर्स को बेस्ट लीजिंग प्रोग्राम का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited