Kia Seltos: बिना खरीदे ही ले पाएंगे किआ सेल्टोस-सोनेट का मजा, जानें क्या है मामला

क्या आप भी किआ सेल्टोस चलाना चाहते हैं? दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने हाल ही में अपनी कारों के लिए ‘किआ सब्सक्राइब’ नामक प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस नए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स कंपनी की सभी पैसेंजर कारों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर चलाने के लिए ले सकते हैं।

बिना खरीदे ही ले पाएंगे किआ सेल्टोस-सोनेट का मजा, जानें क्या है मामला

Kia Seltos: जानी-मानी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की SUVs, खासकर सेल्टोस और सोनेट, को भारत में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने बताया है कि अब ‘किआ सब्सक्राइब’ नामक प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने ओरिक्स के साथ मिलकर कार किराए पर देने के प्रोग्राम की शुरुआत भी की थी। अब आप चाहें तो कंपनी की किसी भी पैसेंजर कार को सब्सक्रिप्शन के आधार पर ले सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान EV6 को भी सब्सक्रिप्शन के आधार पर चलाने के लिए ले सकते हैं।

कितना है किराया?

कस्टमर्स चाहें तो अपनी सुविधा के अनुसार किआ सेल्टोस, सोनेट, कारेंस या फिर EV6 को 12 से 36 महीनों के लिए किराए पर ले सकते हैं। किआ सेल्टोस के लिए हर महीने 24,000 रुपये, सोनेट के लिए हर महीने 18,000 रुपये और किआ कारेंस के लिए हर महीने 25,000 रुपये का किराया देना होगा। दूसरी तरफ अगर आप किआ EV6 को किराए पर लेते हैं तो आपको इसके लिए हर महीने 1.29 लाख रुपये का खर्च करना होगा।

End Of Feed