Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर
दक्षिणी कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ (Kia Cars) की कारें भारत में काफी पॉपुलर हैं। किआ सेल्टोस (Kia Seltos) मिड साइज SUV सेगमेंट में काफी पॉपुलर है वहीं कॉम्पैक्ट किआ सोनेट (Kia Sonet) कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी लोगों की पहली पसंद है। किआ ने हाल ही में सायरोस SUV (Kia Syros) को भारत में पेश किया है। आज हम आपको किआ सायरोस के 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कंपनी की पॉपुलर SUVs में भी नजर नहीं आते हैं।

Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर
Kia Syros Features: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ (Kia Cars) की कारों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में किआ ने भारत में अपनी नई SUV किआ सायरोस (Kia Syros) पेश की है। हालांकि अभी कंपनी की इस नई पेशकश की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह तय है कि कंपनी के लाइनअप में इसे किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और किआ सोनेट (Kia Sonet) के बीच में ही जगह मिलेगी। हाल ही में पेश हुई इस SUV में कई ऐसे फीचर्स हैं जो सब-कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कई कारों से भी गायब हैं। लेकिन आज हम आपको किआ सायरोस के 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किआ की पॉपुलर कारों, सेल्टोस और सोनेट, से गायब हैं।
स्क्रीन ही स्क्रीन
किआ सेल्टोस और किआ सोनेट में 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलती है। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई किआ सायरोस में 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जो इन दोनों ही कारों में नजर नहीं आती है। इतना ही नहीं, किआ सायरोस में 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन वाला ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है।
ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
किआ सायरोस में पिछली सीट्स के लिए भी वेंटिलेशन फीचर दिया गया है। भारत में पड़ने वाली गर्मियों की चर्चा अब दुनिया भर में है। किआ ने सायरोस में पिछली सीट्स में वेंटिलेशन फीचर दिया है जो आमतौर पर काफी महंगी और हाई-एंड SUVs में ही नजर आता है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, एक साल में बेच डालीं 20 लाख कारें
आराम ही आराम है
आमतौर पर कारों की रियर सीट्स एडजस्टेबल नहीं होती हैं और लंबी दूरी के सफर में काफी परेशानी होती है। किआ ने सायरोस की पिछली सीट को भी एडजस्टेबल बनाया है जिससे लंबे सफर के दौरान आप आराम से सीट को पीछे की तरफ रिक्लाइन कर सकते हैं। साथ ही आप पिछली सीट्स को आगे-पीछे भी कर सकते हैं। यह फीचर किआ की दोनों पॉपुलर कारों से गायब है।
साइड में भी हैं सेन्सर
किआ सायरोस में आपको पीछे की तरफ बंपर के साइड्स में भी पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। यह भी एक ऐसा फीचर है जो आमतौर पर काफी टॉप क्लास कारों में नजर आता है। किआ की पॉपुलर सेल्टोस और सोनेट SVUs में सिर्फ फ्रंट और रियर पार्किंग सेन्सर्स मिलते हैं।
फ्लश हैंडल
किआ सायरोस में फ्लश डोर हैंडल्स ऑफर किये जा रहे हैं। ये फीचर फिलहाल महिन्द्रा और टाटा की कुछ फ्लैगशिप SUVs में ही देखने को मिलते हैं। इन हैंडल्स को आप मैन्युअली भी खोल सकते हैं। किआ की दोनों कारों में यह फीचर भी देखने को नहीं मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार

इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस

नितिन गडकरी बोले- 5 साल में भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 EV मार्केट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited