Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर

दक्षिणी कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ (Kia Cars) की कारें भारत में काफी पॉपुलर हैं। किआ सेल्टोस (Kia Seltos) मिड साइज SUV सेगमेंट में काफी पॉपुलर है वहीं कॉम्पैक्ट किआ सोनेट (Kia Sonet) कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी लोगों की पहली पसंद है। किआ ने हाल ही में सायरोस SUV (Kia Syros) को भारत में पेश किया है। आज हम आपको किआ सायरोस के 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कंपनी की पॉपुलर SUVs में भी नजर नहीं आते हैं।

Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर

Kia Syros Features: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ (Kia Cars) की कारों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही में किआ ने भारत में अपनी नई SUV किआ सायरोस (Kia Syros) पेश की है। हालांकि अभी कंपनी की इस नई पेशकश की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह तय है कि कंपनी के लाइनअप में इसे किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और किआ सोनेट (Kia Sonet) के बीच में ही जगह मिलेगी। हाल ही में पेश हुई इस SUV में कई ऐसे फीचर्स हैं जो सब-कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कई कारों से भी गायब हैं। लेकिन आज हम आपको किआ सायरोस के 5 ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किआ की पॉपुलर कारों, सेल्टोस और सोनेट, से गायब हैं।

स्क्रीन ही स्क्रीन

किआ सेल्टोस और किआ सोनेट में 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलती है। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई किआ सायरोस में 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जो इन दोनों ही कारों में नजर नहीं आती है। इतना ही नहीं, किआ सायरोस में 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन वाला ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है।

ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

किआ सायरोस में पिछली सीट्स के लिए भी वेंटिलेशन फीचर दिया गया है। भारत में पड़ने वाली गर्मियों की चर्चा अब दुनिया भर में है। किआ ने सायरोस में पिछली सीट्स में वेंटिलेशन फीचर दिया है जो आमतौर पर काफी महंगी और हाई-एंड SUVs में ही नजर आता है।

End Of Feed