Kia ने दिखाई नई Syros SUV की झलक, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में होगी शोकेस

Kia Syros Teaser Out: मुकाबले पर नजर डालें तो ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हालिया लॉन्च स्कोडा कायलाक से इसकी टक्कर होगी। कंपनी निश्चित ही इस कार को आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इसका डेब्यू करने वाली है। हाल में किआ इंडिया ने इस एसयूवी का टीजर जारी किया है जिसमें सायरोस की झलक दिखी है।

ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हालिया लॉन्च स्कोडा कायलाक से इसकी टक्कर होगी

मुख्य बातें
  • किआ सायरोस का टीजर जारी
  • नई किआ SUV की झलक दिखी
  • जल्द भारत में लॉन्च होगी कार

Kia Syros Teaser Out: किआ इंडिया ने अपनी बिल्कुल नई सब-4 मीटर एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है। खबरों में अब तक इसे किआ सायरोस नाम से जाना जा रहा था, लेकिन कंपनी भारतीय मार्केट में इसे सायरोस नाम से बेचने वाली है। मुकाबले पर नजर डालें तो ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हालिया लॉन्च स्कोडा कायलाक से इसकी टक्कर होगी। कंपनी निश्चित ही इस कार को आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इसका डेब्यू करने वाली है। हाल में किआ इंडिया ने इस एसयूवी का टीजर जारी किया है जिसमें सायरोस की झलक दिखी है। पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी नई सायरोस को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में भी पेश कर सकती है।

पहले कौन सा मॉडल आएगा

किआ इंडिया यहां के मार्केट में इलेक्ट्रिक से पहले फ्यूल से चलने वाला मॉडल लॉन्च करेगी, इसके साथ हाइब्रिड भी लॉन्च किया जा सकता है। किआ सायरोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट इसी मॉडल पर आधारित होगा। कुल मिलाकर किआ अपनी सिस्टर कंपनी ह्यून्दे की सुपरहिट हो चुकी एक्सटर के मुकाबले में ये कार लाना चाह रही है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू से भी होने वाला है। फिलहाल किआ इंडिया सालाना इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1 लाख यूनिट बनाने का प्लान लेकर चल रही है जिसका 80 फीसदी हिस्सा ईंधन से चलने वाला होगा।

End Of Feed