2024 Kia Sonet Facelift से हटा पर्दा, नए फीचर्स के अलावा मिले कुछ मामूली बदलाव
Kia India ने New Sonet Facelift से पर्दा हटा लिया है जिसकी बुकिंग 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। कंपनी ने कुछ नए फीचर्स के अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मामूली बदलाव दिए हैं जो मुकाबले के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
कुल मिलाकर आकर्षक सिर्फ एडीएएस ही माना जा रहा है।
- 2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट पेश
- 20 दिसंबर से शुरू की जाएगी बुकिंग
- मामूली बदलावों के साथ लॉन्च होगी
2024 Kia Sonet Facelift Unveiled: किआ इंडिया ने नई सॉनेट फेसलिफ्ट से पर्दा हटा लिया है और 20 दिसंबर 2023 से इसकी बुकिंग भारत में शुरू की जाएगी। कंपनी ने इसमें कुछ मामूली कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और कुछ नए फीचर्स के अलावा ये कार मौजूदा मॉडल जैसी ही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले में आ चुकी ह्यून्दे एक्सटर वैसे तो इसी की फैमिली से है, लेकिन मार्केट में हंगामा बरपा दिया है। ऐसे में नई सॉनेट से ज्यादा उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल से कुछ निराशा हाथ लगी है। कुल मिलाकर आकर्षक सिर्फ एडीएएस ही माना जा रहा है।
बाहर से कितनी बदली
नई किआ सॉनेट के बाहरी हिस्से में मामूली बदलाव किए गए हैं, यहां थोड़ा बड़े साइज का एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर नए फॉगलैंप और नए अलॉय व्हील्स मिले हैं। बाकी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूदा मॉडल जैसी ही है, इसके अलावा यहां कुछ छोटे बदलाव भी दिखाई दिए हैं जो ध्यान देने पर ही नजर आने वाले हैं। कंपनी ने 8 रंगों में नई सॉनेट को पेश किया है एक रंग प्यूटर ऑलिव कलर नया है, ये सेल्टोस के साथ पहले से उपलब्ध है।
फीचर्स के मिला नयापन
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स में जरूर कुछ दिलचस्प बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल नया लगाया है जो सेल्टोस से लिया गया है। सेंटर में लगा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम पहले वाला ही है, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी नया छोटा स्क्रीन दिया गया है। केबिन को ताजा फील देने के लिए नई अपहोल्ट्री दी गई है। यहां सबसे दिलचस्प लेवल 1 का एडीएएस है जैसा ह्यून्दे वेन्यू में मिलता है। इससे कई सेफ्टी फीचर्स नई सॉनेट को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें : फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाली है बिल्कुल नई Mahindra XUV300 Facelift
और क्या-क्या मिला
नई सॉनेट के साथ एडीएएस से मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में टक्कर की कई वार्निंग और लेन डिपार्चर वार्निंग के अलावा अवॉइडेंस असिस्टेंस और वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और कई अन्य शामिल हैं। यहां ग्राहकों को 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी सामान्य तौर पर मिलने वाले फीचर्स हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी के महंगे वेरिएंट्स में कॉर्नरिंग लैंप्स, फोर वे पावर्ड सीट और 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड व्यू मिरर मिलते हैं।
पहले वाला इंजन मिला
किआ सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल की तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ पहले वाला 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजल मिला है जो 83 एचपी ताकत बनाता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 एचपी ताकत बनाता है। अंत में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन आता है तो 116 एचपी पावर जनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी मिले हैं, वहीं 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिर्फ डीजल इंजन को मिलाहै।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
Ola Electric को लगातार हो रहा नुकसान, 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
Mahindra Scorpio Classic पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में पूरा हो जाएगा एसयूवी का सपना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited