कियारा अडवाणी ने खरीदी बेहद खूबसूरत लग्जरी कार, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

बॉलीवुड की हसीना Kiara Advani ने नई Mercedes-Maybach S-Class लग्जरी सेडान खरीदी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.69 करोड़ रुपये है।

Kiara Advani Mercedes Maybach S Class

कियारा अपनी नई लग्जरी कार के साथ मुंबई में देखी गई हैं।

मुख्य बातें
  • कियारा ने खरीदी नई लग्जरी कार
  • मर्सिडीज-मायबाक एस-क्लास 560
  • 2.69 करोड़ रुपये शुरुआती कीमत

Kiara Advani Mercedes-Maybach S-Class: बॉलीवुड स्टार्स के बीच मर्सिडीज-मायबाक ब्रांड की कारें खूब पसंद की जाती हैं और अब इसके ग्राहकों की लिस्ट में कियारा अडवाणी भी शामिल हो गई हैं। इन्होंने हाल में अपने लिए नई मर्सिडीज-मायबाक एस-क्लास खरीदी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.69 करोड़ रुपये है। कियारा अपनी नई लग्जरी कार के साथ मुंबई में देखी गई हैं। जर्मनी के कार ब्रांड की सबसे महंगी कारों में एक एस-क्लास कंपनी के मायबाक डिविजन के बैनर तले बेची जाती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 3.37 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें : 499 रुपये में बुकिंग, 4,000 से भी कम मासिक ईएमआई और पेट्रोल का टेंशन की खत्म

दो दमदार इंजन विकल्प मिले

मर्सिडीज-मायबाक एस-क्लास सेडान दो विकल्पों में बेची जा रही है जिनमें एस-क्लास एस580 और एस-क्लास एस680 शामिल हैं। एस580 के साथ कंपनी ने 4.0-लीटर 8-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 496 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। एस680 के साथ दमदार 6.0-लीटर 12-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 603 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। एस-क्लास के ये दोनों मॉडल 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

तूफानी रफ्तार वाली है कार

पलक झपकते ही मर्सिडीज-मायबाक एस-क्लास तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है और इन दोनों मॉडल्स की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। कियारा अडवाणी ने इस कार का एस560 मॉडल खरीदा है। कियारा के अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ये लग्जरी कार अपने कलेक्शन में जोड़ी है, इनमें जानवी कपूर शामिल हैं जिनके पास यही मॉडल है। प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन के पास भी मर्सिडीज-मायबाक एस-क्लास सेडान है। इनके अलावा रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और क्रिति सेनन के पास मायबाक जीएलएस मॉडल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited