Kinetic Zulu: काइनेटिक लेकर आई जुलू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जोरदार फीचर्स के साथ मिली धाकड़ रेंज

Kinetic Green ने भारतीय मार्केट में नया Zulu Electric Scooter लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 94,990 रुपये है। इसके साथ जोरदार फीचर्स और दमदार रेंज ग्राहकों को मिलेगी, ई-स्कूटर बुकिंग जारी है।

काइनेटिक ने नया जुलू इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 94,990 रुपये है

मुख्य बातें
  • काइनेटिक जुलू इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • 94,990 रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • जोरदार हैं फीचर्स, आकर्षक है रेंज

Kinetic Zulu Electric Scooter Launched: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है और ओला ईवी के साथ एथर और सिंपल जैसे कई ब्रांड्स मार्केट में दबदबा बना रहे हैं। अब एक और धुरंधन टू-व्हीलर निर्माता काइनेटिक ने भी अब अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। काइनेटिक ग्रीन ने नया जुलू इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 94,990 रुपये है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इस ईवी की बुकिंग करा सकते हैं।

फीचर्स में तगड़ा

काइनेटिक ग्रीन का नया जुलू इलेक्ट्रिक स्कूटर जोरदार फीचर्स से लैस है। इसके साथ एलईडी डीआरएल, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटो कट चार्जर, साइड स्टैंड सेंसर, बूट लाइट और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा जुलू को कच्ची-पक्की किसी भी सड़क पर चलाया जा सकता है, क्योंकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिमी रख गया है। बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें डिस्क ब्रेक दोनों पहियों में लगाए गए हैं, वहीं इसका कुल भार 93 किग्रा है।

End Of Feed