कोहली-सलमान ने दी कार तो धोनी ने दी बाइक, केएल राहुल की शादी पर लग्जरी तोहफे

23 जनवरी को ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी हुई है जो खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर हुई. शादी में नए कपल को बहुत से महंगे और लग्जरी गिफ्ट मिले हैं जिनमें कारों से लेकर बाइक और घर शामिल है.

फिल्म जग और क्रिकेट के नामचीन लोगों ने भी उन्हें कुछ बेहतरीन तोहफे दिए हैं.

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने दी लग्जरी कार
  • सलमान खान ने दी ऑडी की कार
  • महेंद्र सिंह धोनी ने दी निंजा बाइक

KL Rahul And Athiya Shetty Wedding Gifts: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुत और बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी की बेटी और खुद एक्ट्रेस अथिया की शादी पर उन्हें कई लग्जरी गिफ्ट मिले हैं. सुनील शेट्टी ने जहां नए कपल को मुंबई में 50 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट गिफ्ट किया है, वहीं फिल्म जगह और क्रिकेट के नामचीन लोगों ने भी उन्हें कुछ बेहतरीन तोहफे दिए हैं. खंडाला में 23 जनवरी को हुई इस जहां परिवार के और करीबी लोग शामिल हुए, इनके कुछ परिचित शादी में भले ही शामिल नहीं हो पाए, लेकिन उनके तोहफे से मौजूदगी दर्ज हो गई है.

संबंधित खबरें

विराट कोहली ने दी BMW

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल और अथिया की शादी के मौके पर उन्हें 2.17 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है. इसके अलावा क्रिकेट जगत के सूरमा महेंद्रा सिंह धोनी ने उन्हें 80 लाख रुपये की कावासाकी निंजा बाइक तोहफे में दी है. क्रिकेट जगत ही नहीं बॉलीवुड के भाईजान और सुनील शेट्टी के दोस्त सलमान खान ने भी नए कपल को तोहफे में 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार दी है.

संबंधित खबरें
End Of Feed