2 बैटरी, जोरदार फीचर्स और धाकड़ लुक वाला e-Scooter लॉन्च, भूल जाएंगे Ola-Ather

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Komaki ने भारत में नया LY Pro Electric Scooter लॉन्च कर दिया है जिसके साथ कंपनी ने दो बैटरी लगाई हैं. इन दोनों बैटरियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग किया जा सकता है और दिखने में ये धांसू है.

Komaki LY Pro Electric Scooter

कंपनी ने इस ई-स्कूटर के साथ 62 वोल्ट 32 एएच का डुअल बैटरी सेटअप दिया है.

मुख्य बातें
  • कोमाकी एलवाय प्रो भारत में लॉन्च
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 2 बैटरी
  • जोरदार फीचर्स से लैस है ई-स्कूटर

Komaki LY Pro Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कोमाकी ने भारत में एलवाय प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,37,500 रुपये रखी गई है. कंपनी ने इस ई-स्कूटर के साथ 62 वोल्ट 32 एएच का डुअल बैटरी सेटअप दिया है और इन दोनों को रिमूव किया जा सकता है. स्कूटर से अलग हो जाने वाली ये दोनों बैटरी डुअल चार्जर से चार्ज होती हैं और फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया है जो इसकी कीमत को पैसा वसूल बनाते हैं.

जोरदार फीचर्स से लैस ई-स्कूटर

कोमाकी का एलवाय प्रो ईवी कई आधुनिक फीचर्स से लैस है जिनमें टीएफटी डिस्प्ले, ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग विकल्प के साथ कई अन्य राइड टू रेडी फीचर्स शामिल हैं. यहां ग्राहकों को तीन गियर मोड्स - ईको, स्पोर्ट और टर्बो मोड्स भी दिए गए हैं. सिंगल चार्ज में ईवी को 58-62 किमी तक चलाया जा सकता है और इसके साथ एडवांस्ड एंटी स्किड तकनीक भी दी गई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को 12-इंच के ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं जो इसे सड़क पर मजबूत पकड़ देते हैं.

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

कोमाकी एलवाय प्रो के साथ 3000 वाट की हब मोटर और 38 एंपियर का कंट्रोलर दिया गया है, इसके अलावा पार्किंग असिस्ट और क्रूज कंट्रोल के अलावा रिवर्स असिस्ट फंक्शन भी मिले हैं. कोमाकी देश में भारत की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल भी बेच रही है जिसका नाम कोमाकी रेंजर है. इस ई-बाइक को 4000 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है और कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये 250 किमी तक रेंज देती है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited