79,000 रुपये में घर लाएं शानदार लुक वाला ये स्कूटर, बूंद भर पेट्रोल नहीं पीता वेनिस ईको

इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कोमाकी ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 79,000 रुपये है. दिखने में Komaki Venice Eco काफी खूबरयूरत है और ये आपके पेट्रोल का टेंशन खत्म कर देती है.

ेनिस ार्केट ें हले िक ही ेनिस को ड़े दलावों ाथ ारत ें ॉन्च

मुख्य बातें
  • Komaki ने भारत में लॉन्च किया वेनिस ईको
  • 79,000 रुपये है EV की एक्सशोरूम कीमत
  • महंगे पेट्रोल से निजात दिलाएगा ई-स्कूटर

Komaki Venice Eco Electric Scooter Launched: ईवी स्टार्टअप कोमाकी ने भारतीय मार्केट में नया वेनिस ईको इलेक्ट्रि्रक स्कूटर लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 79,000 रुपये है. देश में कोमाकी द्वारा लॉन्च किया गया ये चौथ इलेक्ट्रिक वाहन है जो दिखने में काफी अच्छा है और पेट्रोल बूंद भर नहीं पीता. वेनिस मार्केट में पहले से बिक रही है और अब वेनिस ईको बड़े बदलावों के साथ भारत में लॉन्च की गई है. यहां ग्राहकों को मेटल फ्रेम नहीं मिलेगी, इसके अलावा पिछली सवारी के पीछे लगे स्टोरेज बॉक्स को भी हटा लिया गया है. अब वहां पिछले यात्री की सहूलियत के लिए बेक रेस्ट दिया गया है.

संबंधित खबरें

स्टाइल और डिजाइन में धाकड़

कोमाकी वेनिस ईको इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टाइल और डिजाइन काफी अच्छा है जो स्टैंडर्ड वेनिस से प्रेरित नजर आता है. कंपनी ने नए ई-स्कूटर को 7 रंगों में पेश किया है. कोमाकी इलेक्ट्रिक डिविजन के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “इस लॉन्च से EV सेक्टर में कंपनी की मौजूदगी मजबूत होगी. मेरे नजरिये से वेनिस ईको बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वाहनों का पर्याय बनने वाला है.”

संबंधित खबरें

कैसे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

संबंधित खबरें
End Of Feed