KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R

KTM 390 Adventure Booking Open: केटीएम ने नई जनरेशन 390 एडवेंचर एस और 390 एंड्यूरो आर की आधिकारिक बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि जनवरी 2025 में ये बाइक्स भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी केटीएम डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।

New KTM 390 Adventure S And Enduro R Bookings Open

जानकारी मिली है कि जनवरी 2025 में ये बाइक्स भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी।

मुख्य बातें
  • केटीएम 390 एडवेंचर एस की बुकिंग शुरू
  • एंड्यूरो आर की बुकिंग भी भारत में शरू
  • जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती हैं बाइक्स

KTM 390 Adventure Booking Open: केटीएम इंडिया ने हाल में 2 नई बाइक्स से पर्दा हटाया है। अब केटीएम ने नई जनरेशन 390 एडवेंचर एस और 390 एंड्यूरो आर की आधिकारिक बुकिंग भारत में शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि जनवरी 2025 में ये बाइक्स भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी केटीएम डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। इनमें से एडवेंचर बाइक टूरिंग पसंद करने वालों को लक्ष्य बनाकर तैयार की गई है। इसे बहुत आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जो पहले से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मूद इंजन के साथ इसे बेहतरीन राइड बनाते हैं।

390 एडवेंचर लाइनअप

केटीएम इंडिया ने 390 एडवेंचर लाइनअप में 390 एडवेंचर एस, 390 एडवेंचर एक्स और 390 एंड्यूरो शामिल होंगी। दूसरी तरफ केटीएम एंड्यूरो आर को हार्डकोर ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के हिसाब से तैयार किया गया है। नई 390 एडवेंचर का स्टाइल और डिजाइन इसकी दमदार 1390 एडवेंचर से प्रेरित है। इसे रेली स्टाइल के हाइलाइट्स दिए गए हैं और ट्विन प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट के अलावा डाकर स्टाइल बॉडीवर्क दिया गया है। इस बाइक को पहले से कुछ बड़ा बनाया गया है जिससे इसका राइडिंग पोश्चर बेहतर होता है।

ये भी पढ़ें : इस सस्ती स्क्रैंबलर बाइक पर मुफ्त मिल रहीं हजारों की एक्सेसरीज, जानें इसके बारे में

इंजन और फीचर्स

केटीएम ने नई 390 एडवेंचर एस और एंड्यूरो आर में 399 सीसी का नया सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिला है। ये इंजन 45.5 बीएचपी ताकत और 39 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स की बात करें तो 390 एडवेंचर एस को टीएफटी डिस्प्ले, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, स्विचेबल रियर एबीएस और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं। 309 एंड्यूरो आर में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सहूलियत के लिए जॉयस्टिक और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited