New KTM 200 Duke भारत में हुई लॉन्च, नए 5 इंच TFT डिस्प्ले के साथ आई बाइक

New KTM 200 Duke Launched: 2024 मॉडल के लिए केटीएम ने इस अपडेटेड बाइक को नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया है जो केटीएम की तीसरी जनरेशन 390 ड्यूक के साथ मिलता है। नई केटीएम 200 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये रखी गई है। बाइक को मिले अपडेट के लिए कंपनी ने कीमत को पिछले मॉडल के मुकाबले 4,000 रुपये बढ़ा दिया है।

New KTM 200 Duke की एक्सोरूम कीमत 2.03 लाख ुपय गई है

मुख्य बातें
  • KTM ने लॉन्च की नई 200 Duke
  • 2.03 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले मिला

New KTM 200 Duke Launched: भारत में युवाओं के बीच केटीएम की बाइक्स खूब पसंद की जाती हैं। अब त्योहारी सीजन में कंपनी ने 200 ड्यूक स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। 2024 मॉडल के लिए केटीएम ने इस अपडेटेड बाइक को नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया है जो केटीएम की तीसरी जनरेशन 390 ड्यूक के साथ मिलता है। नई केटीएम 200 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये रखी गई है। बाइक को मिले अपडेट के लिए कंपनी ने कीमत को पिछले मॉडल के मुकाबले 4,000 रुपये बढ़ा दिया है। कुल मिलाकर बाइक अब ज्यादा आधुनिक हो गई है जो काफी आकर्षक दाम पर मिल रही है।

पैसा वसूल बाइक है 200 ड्यूक

केटीएम इंडिया ने नई 200 ड्यूक मोटरसाइकिल के स्टाइल और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये तीन रंगों - डार्क गेलवानो, मेटैलिक सिल्वर और इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज में उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ मिले नए 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले ने पुराने मॉडल में मिले एलसीडी डिस्प्ले की जगह ली है। अब बाइक को मिले नए डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की जानकारी मिलेगी, वहीं इसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इस कार भी कंपनी ने इसके साथ सुपरमोटो एबीएस दिया गया है।

End Of Feed