KTM ने लॉन्च की नई जनरेशन 390 Duke और 250 Duke बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

KTM India ने नई जनरेशन 390 Duke और 250 Duke भारत में लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है और 4,499 रुपये टोकन के साथ दोनों बुकिंग भी देश में शुरू हो चुकी है।

दोनों बाइक में सबसे बड़ा बदलाव नया इंजन है जो पहले से दमदार हो गया है

मुख्य बातें
  • केटीएम इंडिया ने लॉन्च की नई बाइक्स
  • 2024 KTM 390 Duke, 250 Duke
  • बड़े बदलावों के साथ आई नई जनरेशन

KTM Launches New 390 Duke And 250 Duke: केटीएम ने कुछ हफ्ते पहले ही नई ग्लोबल मार्केट के लिए नई 2024 ड्यूक रेंज पेश की है। अब कंपनी ने भारत में नई केटीएम 250 ड्यूक और 390 ड्यूक लॉन्च कर दी है। इन दोनों बाइक्स की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 2.39 लाख और 3.11 लाख रुपये रखी है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार नई जनरेशन केटीएम 250 ड्यूक और 390 ड्यूक को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो ट्रेलिस फ्र्रेम और एल्युमीनियम सबफ्रेम के साथ आया है। दोनों बाइक में सबसे बड़ा बदलाव नया इंजन है जो पहले से दमदार हो गया है।

नई केटीएम ड्यूक 250 और ड्यूक 390 स्टाइल और डिजाइल में मामले में जोरदार हैं और पिछले मॉडल से भी ज्यादा आकर्षक दिखने लगी हैं। आगे दो हिस्सों में बंटा हेडलैंप सेटअप दिया गया है और बाइक के एलईडी डीआरएल अब हेडलैंप हाउसिंग पर दिए गए हैं। कुल मिलाकर केटीएम पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच ये दो नई मोटरसाइकिल बहुत बड़े बदलावों के साथ जोरदार विकल्प बनकर आई हैं।

End of Article
    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed