कुछ ही दिन बाद लॉन्च होंगी 2 नई KTM बाइक्स, एडवेंचर पसंद करने वालों की मौज

KTM 390 Adventure S And Enduro R: केटीएम ने हाल में नई जनरेशन 390 एडवेंचर एस और 390 एंड्यूरो आर मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया है। अब जानकारी मिली है कि जनवरी 2025 में ये बाइक्स भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी। इनमें से एडवेंचर बाइक टूरिंग पसंद करने वालों को लक्ष्य बनाकर तैयार की गई है।

जनवरी 2025 में ये बाइक्स भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी

मुख्य बातें
  • जनवरी में आ रहीं 2 नई बाइक्स
  • 390 एडवेंचर S और एंड्यूरो R
  • दमदार हैं केटीएम की ये बाइक्स

KTM 390 Adventure S And Enduro R: केटीएम की बाइक्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है और अब कंपनी 2 नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है। युवाओं को टार्गेट कर बनाई गई ये दोनों नई बाइक्स एडवेंचर श्रेणी की हैं। केटीएम ने हाल में नई जनरेशन 390 एडवेंचर एस और 390 एंड्यूरो आर मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया है। अब जानकारी मिली है कि जनवरी 2025 में ये बाइक्स भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी। इनमें से एडवेंचर बाइक टूरिंग पसंद करने वालों को लक्ष्य बनाकर तैयार की गई है। इसे बहुत आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जो पहले से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मूद इंजन के साथ इसे बेहतरीन राइड बनाते हैं।

390 एडवेंचर लाइनअप

केटीएम इंडिया ने 390 एडवेंचर लाइनअप में 390 एडवेंचर एस, 390 एडवेंचर एक्स और 390 एंड्यूरो शामिल होंगी। दूसरी तरफ केटीएम एंड्यूरो आर को हार्डकोर ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के हिसाब से तैयार किया गया है। नई 390 एडवेंचर का स्टाइल और डिजाइन इसकी दमदार 1390 एडवेंचर से प्रेरित है। इसे रेली स्टाइल के हाइलाइट्स दिए गए हैं और ट्विन प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट के अलावा डाकर स्टाइल बॉडीवर्क दिया गया है। इस बाइक को पहले से कुछ बड़ा बनाया गया है जिससे इसका राइडिंग पोश्चर बेहतर होता है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed