KTM 250 Duke पर दिसंबर में धाकड़ डिस्काउंट, जेब गर्म कर देगी बड़ी बचत

KTM 250 Duke December Discount: केटीएम ने 31 दिसंबर 2024 या स्टॉक बाकी रहने तक इस बाइक की कीमत 20,000 रुपये तक कम दिया है। अब केटीएम 250 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये हो गई है। इस साल की शुरुआत में ही केटीएम ने इस मोटरसाइकिल को 5-इंच टीएफटी स्क्रीन से अपग्रेड किया है।

KTM 250 Duke December Discount

अब केटीएम 250 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये हो गई है।

मुख्य बातें
  • केटीएम 250 ड्यूक पर बड़ा डिस्काउंट
  • एक्सशोरूम दाम अब कीमत 2.25 लाख
  • इस महीने 20,000 रुपये तक होगी बचत

KTM 250 Duke December Discount: केटीएम इंडिया ने अपनी पॉपुलर 250 ड्यूक नेकेड स्पोर्ट मॉडल पर ईयर एंड डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 या स्टॉक बाकी रहने तक इस बाइक की कीमत 20,000 रुपये तक कम दिया है। अब केटीएम 250 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये हो गई है। इस साल की शुरुआत में ही केटीएम ने इस मोटरसाइकिल को 5-इंच टीएफटी स्क्रीन से अपग्रेड किया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आया है। इसके जरिए राइडर को टर्न बाय टर्न नेविगेशन और बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और एलईडी हेडलाइट के अलावा अपडेटेड स्विचगियर दिया गया है।

स्टाइल और डिजाइन में जोरदार

नई केटीएम ड्यूक 250 स्टाइल और डिजाइल में मामले में जोरदार हैं और पिछले मॉडल से भी ज्यादा आकर्षक दिखने लगी है। आगे दो हिस्सों में बंटा हेडलैंप सेटअप दिया गया है और बाइक के एलईडी डीआरएल अब हेडलैंप हाउसिंग पर दिए गए हैं। कुल मिलाकर केटीएम पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच ये दो नई मोटरसाइकिल बहुत बड़े बदलावों के साथ जोरदार विकल्प बनी हुई है। ये बहुत फुर्तीली बाइक है और तेजी से 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसका स्टाइल और डिजाइन फंकी और मॉडर्न है।

ये भी पढ़ें : इन दो महानगरों में आगे बढ़ी Honda Activa e की डिलीवरी, बड़ा टार्गेट लेकर चल रही कंपनी

2024 केटीएम 250 ड्यूक

नई जनरेशन केटीएम 250 ड्यूक के साथ नया 250 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है जो 31 एचपी ताकत और 25 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ अब क्विकशिफ्टर मिला है और ये राइड बाय वायर, स्लिपर क्लच और 5-इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ आई है। कंपनी ने नई बाइक के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी मुहैया कराए हैं। अब पहले से ज्यादा कम कीमत पर इस बाइक को खरीदा जा सकता है जो कहीं ना कहीं युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited