KTM 250 Duke पर दिसंबर में धाकड़ डिस्काउंट, जेब गर्म कर देगी बड़ी बचत

KTM 250 Duke December Discount: केटीएम ने 31 दिसंबर 2024 या स्टॉक बाकी रहने तक इस बाइक की कीमत 20,000 रुपये तक कम दिया है। अब केटीएम 250 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये हो गई है। इस साल की शुरुआत में ही केटीएम ने इस मोटरसाइकिल को 5-इंच टीएफटी स्क्रीन से अपग्रेड किया है।

अब केटीएम 250 ड्यूक की क्सशोरूम ीमत 2.25 ाख रुये

मुख्य बातें
  • केटीएम 250 ड्यूक पर बड़ा डिस्काउंट
  • एक्सशोरूम दाम अब कीमत 2.25 लाख
  • इस महीने 20,000 रुपये तक होगी बचत

KTM 250 Duke December Discount: केटीएम इंडिया ने अपनी पॉपुलर 250 ड्यूक नेकेड स्पोर्ट मॉडल पर ईयर एंड डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 या स्टॉक बाकी रहने तक इस बाइक की कीमत 20,000 रुपये तक कम दिया है। अब केटीएम 250 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये हो गई है। इस साल की शुरुआत में ही केटीएम ने इस मोटरसाइकिल को 5-इंच टीएफटी स्क्रीन से अपग्रेड किया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आया है। इसके जरिए राइडर को टर्न बाय टर्न नेविगेशन और बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और एलईडी हेडलाइट के अलावा अपडेटेड स्विचगियर दिया गया है।

स्टाइल और डिजाइन में जोरदार

नई केटीएम ड्यूक 250 स्टाइल और डिजाइल में मामले में जोरदार हैं और पिछले मॉडल से भी ज्यादा आकर्षक दिखने लगी है। आगे दो हिस्सों में बंटा हेडलैंप सेटअप दिया गया है और बाइक के एलईडी डीआरएल अब हेडलैंप हाउसिंग पर दिए गए हैं। कुल मिलाकर केटीएम पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच ये दो नई मोटरसाइकिल बहुत बड़े बदलावों के साथ जोरदार विकल्प बनी हुई है। ये बहुत फुर्तीली बाइक है और तेजी से 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसका स्टाइल और डिजाइन फंकी और मॉडर्न है।

End Of Feed