KTM RC 390 बनाम Kawasaki Ninja 500, कौन सी बाइक है किस पर भारी?

हाल ही में कावासाकी निन्जा 500 ने भारतीय मार्केट में एंट्री की है और इस बाइक के सामने कई बड़े कम्पटीशन मौजूद हैं जिनमें से एक KTM की RC 390 भी है। आपको बता दें कि भारतीय मार्केट के साथ-साथ दुनिया भर की कई महत्त्वपूर्ण मार्केटों में कावासाकी निन्जा 500, कावासाकी निन्जा 400 की जगह लेगी।

कावासाकी निन्जा 500 या फिर KTM RC 390, कौन सी बाइक है बेहतर

KTM RC 390 Vs Kawasaki Ninja 500: हाल ही में कावासाकी ने निन्जा 500 को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत के साथ-साथ दुनिया भर के अन्य प्रमुख बाजारों में भी कावासाकी निन्जा 500, कावासाकी निन्जा 400 की जगह लेगी। हालांकि दुनिया भर में इस बाइक के दो वैरिएंट मौजूद हैं, लेकिन भारत में इस बाइक का सिर्फ एक ही वैरिएंट उतारा जाएगा। भारतीय मार्केट में कावासाकी निन्जा 500 के सामने बहुत से कम्पटीशन मौजूद हैं और उन्हीं में से एक KTM RC 390 भी है। आइये जानते हैं दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक बेहतर है?

कावासाकी निन्जा 500कावासाकी निन्जा 500 में आपको लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक पैरेलल ट्विन DOHC इंजन मिलता है और यह इंजन 45.41 PS की ताकत जनरेट करता है। बाइक में आगे और पीछे दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलता है और साथ ही फ्रंट हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट और इंडिकेटर भी LED हैं। भारत में यह बाइक 5.24 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मौजूद है।

KTM RC 390दूसरी तरफ KTM RC 390 में आपको सिंगल सिलेंडर वाला DOHC FI इंजन मिलता है जो 43.5 PS पावर जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो KTM RC 390, कावासाकी निन्जा के मुकाबले 2.05 लाख रुपए सस्ती है। इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ड्यूल चैनल ABS फीचर भी मिलता है। इस बाइक में आपको हेडलाइट और टेललाइट के साथ इंडिकेटर भी LED मिलते हैं और स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर भी डिजिटल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed