Lamborghini Revuelto: तूफानी रफ्तार वाली नई लैंबॉर्गिनी रेवोएल्टो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.89 करोड़ रुपये

Lamborghini Revuelto: तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर Lamborghini ने भारत में नई Revuelto हाइब्रिड सुपरकार लॉन्च कर दी है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपये है और सिर्फ 2.5 सेकंड में ये 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ती है।

New Lamborghini Revuelto Launched In India

इस कार के साथ दमदार हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ताकतवर है।

मुख्य बातें
  • नई लैंबॉर्गिनी रेवोएल्टो भारत में लॉन्च
  • 8.89 करोड़ रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • 2.5 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

Lamborghini Revuelto: लैंबॉर्गिनी ने भारतीय मार्केट में नई रेवोएल्टो हाइब्रिड सुपरकार लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपये है। इस साल की शुरुआत में ये कार ग्लोबल मार्केट में पेश की गई थी जो कंपनी के कार लाइनअप में अवेंटाडोर की कमी पूरी करेगी। इस कार के साथ दमदार हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ताकतवर है। ये दुनिया की पहली सुपरकार है जिसके अगले हिस्से में 100 प्रतिशत कार्बन फाइबर दिया गया है। दिखने में ये तेज रफ्तार कार बेहद खूबसूरत है और सड़क पर लोग इसे देखते रह जाते हैं।

2.5 सेकंड में 100 की रफ्तार

नई लैंबॉर्गिनी रेवोएल्टो (Lamborghini Revuelto) के साथ बिल्कुल नया 6.5-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 803 बीएचपी ताकत और 712 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इस इंजन से जुड़ी इलेक्ट्रिक मोटर भी बहुत दमदार है और ये दोनों मिलकर 1,001 बीएचपी ताकत बनाते हैं। कंपनी ने इस इंजन के साथ नया 8-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। तूफानी रफ्तार वाली इस कार को 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में सिर्फ और सिर्फ 2.5 सेकंड लगते हैं, वहीं 0-200 किमी/घंटा रफ्तार ये 7 सेकंड में पकड़ लेती है। बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है।

ये भी पढ़ें : महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली नई थार देश में धमाल मचाने को तैयार, लगातार जारी है टेस्टिंग

अफलातून है इसका केबिन

लैंबॉर्गिनी रेवोएल्टो (Lamborghini Revuelto) की कीमत के हिसाब से इसका केबिन भी तैयार किया गया है जो बेहद खूबसूरत है। यहां 8.4 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिला है और इसके साथ 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल इस कार के साथ दिया गया है। साथ बैठे यात्री के लिए भी 9.1 इंच का स्क्रीन दिया गया है और इसमें कई हाइटेक फीचर्स मिलते हैं। कार को पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोड में चलाते हुए भी आप फोर व्हील ड्राइव का मजा ले सकते हैं। इसके साथ 3.8 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर इसे 10 किमी तक चला सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited