Lamborghini Revuelto: तूफानी रफ्तार वाली नई लैंबॉर्गिनी रेवोएल्टो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.89 करोड़ रुपये

Lamborghini Revuelto: तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर Lamborghini ने भारत में नई Revuelto हाइब्रिड सुपरकार लॉन्च कर दी है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपये है और सिर्फ 2.5 सेकंड में ये 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ती है।

का सा दमदा हाइब्रि इंज दिय गय पिछल मॉड तुलन मे ज्याद ताकतव

मुख्य बातें
  • नई लैंबॉर्गिनी रेवोएल्टो भारत में लॉन्च
  • 8.89 करोड़ रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • 2.5 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड
Lamborghini Revuelto: लैंबॉर्गिनी ने भारतीय मार्केट में नई रेवोएल्टो हाइब्रिड सुपरकार लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपये है। इस साल की शुरुआत में ये कार ग्लोबल मार्केट में पेश की गई थी जो कंपनी के कार लाइनअप में अवेंटाडोर की कमी पूरी करेगी। इस कार के साथ दमदार हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ताकतवर है। ये दुनिया की पहली सुपरकार है जिसके अगले हिस्से में 100 प्रतिशत कार्बन फाइबर दिया गया है। दिखने में ये तेज रफ्तार कार बेहद खूबसूरत है और सड़क पर लोग इसे देखते रह जाते हैं।
संबंधित खबरें

2.5 सेकंड में 100 की रफ्तार

संबंधित खबरें
नई लैंबॉर्गिनी रेवोएल्टो (Lamborghini Revuelto) के साथ बिल्कुल नया 6.5-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 803 बीएचपी ताकत और 712 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इस इंजन से जुड़ी इलेक्ट्रिक मोटर भी बहुत दमदार है और ये दोनों मिलकर 1,001 बीएचपी ताकत बनाते हैं। कंपनी ने इस इंजन के साथ नया 8-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। तूफानी रफ्तार वाली इस कार को 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में सिर्फ और सिर्फ 2.5 सेकंड लगते हैं, वहीं 0-200 किमी/घंटा रफ्तार ये 7 सेकंड में पकड़ लेती है। बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed