Lamborghini Urus SE भारत में हुई लॉन्च, कीमत देख समझ जाएंगे 'हमसे ना हो पाएगा'

Lamborghini Urus SE India Launch: लैंबॉर्गिनी ने भारतीय मार्केट में उरुस एसई एसयूवी नए हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च कर दी है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये है। लैंबॉर्गिनी उरुस एसई के साथ ट्विन टर्बो 3996 सीसी का वी8 इंजन मिला है जो प्लग इन हाइब्रिड तकनीक वाला है।

इस कार के साथ सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है

मुख्य बातें
  • लैंबॉर्गिनी उरुस एसई भारत में लॉन्च
  • 4.57 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • एसयूवी को मिला नया हाइब्रिड इंजन

Lamborghini Urus SE India Launch: लैंबॉर्गिनी ने भारतीय मार्केट में नई उरुस एसई एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये रखी गई है जो किसी भी कस्टमाइजेशन के बिना है। इस कार के साथ सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। लैंबॉर्गिनी उरुस एसई के साथ ट्विन टर्बो 3996 सीसी का वी8 इंजन मिला है जो प्लग इन हाइब्रिड तकनीक वाला है और 25.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक से लोडेड है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया है और ये 778 बीएचपी ताकत और 800 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

तेज रफ्तार इंजन मिला

लैंबॉर्गिनी का दावा है कि पिछले मॉडल के मुकाबले हाइब्रिड इंजन बहुत बेहर और स्मूद है। ये हाई परफॉर्मेंस इंजन है जो सिर्फ 3.4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है। ये ईको फ्रेंडली कार है और इसकी हाइब्रिड तकनीक स्पोर्ट्स एसयूवी को और भी पावरफुल बनाती है। बाकी उरुस मॉडल्स की तुलना में उरुस एसई 80 प्रतिशत तक कम प्रदूषण फैलाती है। बता दें कि इस एसयूवी को सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर 60 किमी तक चलाया जा सकता है।

End Of Feed