Lamborghini Urus Hybrid: भारत आ रही है अब तक कि सबसे पावरफुल लैंबॉर्गिनी उरुस, जानिए कीमत और फीचर्स
लैंबॉर्गिनी उरुस दुनिया की सबसे SUVs में से एक है। 9 अगस्त 2024 को भारत में लैंबॉरिगिं उरुस का हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। लैंबॉर्गिनी की कारों में यह दूसरा मॉडल है जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलता है। यह कार अप्रैल 2024 में पहली बार पेश की गई थी। आइये जानते हैं कि लैंबॉर्गिनी उरुस हाइब्रिड में आपको क्या कुछ खास फीचर्स ऑफर किये जाएंगे।
9 अगस्त को भारत आ रही है लैंबॉर्गिनी उरूस हाइब्रिड, मिलते हैं ये धाकड़ फीचर्स
Lamborghini Urus Hybrid: लैंबॉर्गिनी उरुस का नाम दुनिया की सांसे पावरफुल SUVs में शामिल है। कुछ समय पहले ही अप्रैल 2024 में कंपनी ने लैंबॉर्गिनी उरुस के हाइब्रिड मॉडल को दुनिया के सामने पेश किया था। आपको बता दें कि यह लंबॉर्गिनी की दूसरी कार है जिसमें आपको हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। अब 9 अगस्त 2024 को इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है। भारत में फिलहाल मौजूद लैंबॉर्गिनी उरुस की कीमत 4.18 करोड़ रुपये से 4.22 करोड़ रुपये के बीच है।
उरुस हाइब्रिड का डिजाइन
लैंबॉर्गिनी उरुस में कार का बोनट स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ा है। इसके साथ ही कार में आगे की तरफ आपको पहले से ज्यादा स्लिम LED DRL ऑफर की गई हैं और यह मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं। कार का अगला और पिछला बंपर और कार का टेलगेट भी नया है। ग्लोबल मार्केट में यह कार 21, 22 और 23 इंच के व्हील्स ऑप्शंस के साथ मिलती है।
यह भी पढ़ें: नए खाते में चाहिए PF के पैसे, ऐसे करें लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस
पहले से ज्यादा दमदार
लैंबॉर्गिनी उरुस के कैबिन में आपको 12.3 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इससे पहले कार में 10.1 इंच की टचस्क्रीन ऑफर की जाती थी। लैंबॉर्गिनी उरुस के इंजन कि बात करें तो कार में 4 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन देखने को मिलता है। कार में प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम है जिसके लिए 25.9 kWh कि बैटरी ऑफर की जाती है। ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के साथ जुड़े इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर की बदौलत यह कार 800 हॉर्सपावर की ताकत और 950nm का टॉर्क जनरेट करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
भारत में वापसी करने वाली है LML, नए स्टार स्कूटर को इस इवेंट में कर सकती है लॉन्च
Maruti Grand Vitara पर मिला बंपर डिस्काउंट, 5 साल तक बढ़ी हुई वारंटी भी मिलेगी
AutoExpo 2025: सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ पहुंचाएगी नई Hyundai Creta EV, जानें कब लॉन्च होगी
40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर
नवंबर 2024 में बिकीं इस SUV की सिर्फ 47 यूनिट, अब कंपनी ने बढ़ा दी Basalt की कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited