इस SUV की कीमत में खोल सकेंगे पूरी ट्रैवल एजेंसी, आ जाएंगी 43 Maruti Celerio

Lexus ने भारत में अपनी सबसे महंगी SUV LX500d लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपये है. इस कीमत पर आप एक धाकड़ ट्रैवल एजेंसी खोल सकते हैं जिसमें 43 Maruti Suzuki Celerio शामिल होंगी.

Lexus LX500d

SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.83 करोड़ रुपये तक जाती है.

मुख्य बातें
  • भारत में लैक्सस की सबसे महंगी SUV
  • LX500d की शुरुआती कीमत 2.82 करोड़
  • दमदार इंजन और गजब के फीचर्स से लैस

Lexus LX500d Launched In India: लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर लैक्सस ने भारत में अपनी सबसे महंगी SUV LX500d लॉन्च कर दी है. इस आलीशान SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.83 करोड़ रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस धाकड़ SUV को भारत में सिर्फ डीजल इंजन का विकल्प दिया है. दिखने में तो लैक्सस LX500d जानदार है ही, इसके केबिन में आपको इतने सारे लग्जरी और हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं जो आप किसी कार में होने की उम्मद करते हैं.

कितना दमदार है इंजन

LX500d के साथ कंपनी ने 3.3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी6 डीजल इंजन दिया है जो 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. ये दमदार इंजन 304 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. SUV की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है और 8 सेकंड में ये 100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी ने इस SUV के साथ 22-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं और केबिन में खूब सारी जगह के लिए यहां 2,850 मिमी व्हीलबेस मिला है.

गजब के फीचर्स से लैस

लैक्सस LX500d में नया डुअल टोन इंटीरियर, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक अजस्टमेंट सीट्स, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, अलग से 7-इंच डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, कई ड्राइविंग मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड ब्रेक्स, अडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन, एक्टिव हाइट कंट्रोल, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और क्लियरेंस सोनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited