इस SUV की कीमत में खोल सकेंगे पूरी ट्रैवल एजेंसी, आ जाएंगी 43 Maruti Celerio

Lexus ने भारत में अपनी सबसे महंगी SUV LX500d लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपये है. इस कीमत पर आप एक धाकड़ ट्रैवल एजेंसी खोल सकते हैं जिसमें 43 Maruti Suzuki Celerio शामिल होंगी.

SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.83 करोड़ रुपये तक जाती है.

मुख्य बातें
  • भारत में लैक्सस की सबसे महंगी SUV
  • LX500d की शुरुआती कीमत 2.82 करोड़
  • दमदार इंजन और गजब के फीचर्स से लैस

Lexus LX500d Launched In India: लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर लैक्सस ने भारत में अपनी सबसे महंगी SUV LX500d लॉन्च कर दी है. इस आलीशान SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.83 करोड़ रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस धाकड़ SUV को भारत में सिर्फ डीजल इंजन का विकल्प दिया है. दिखने में तो लैक्सस LX500d जानदार है ही, इसके केबिन में आपको इतने सारे लग्जरी और हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं जो आप किसी कार में होने की उम्मद करते हैं.

संबंधित खबरें

कितना दमदार है इंजन

संबंधित खबरें

LX500d के साथ कंपनी ने 3.3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी6 डीजल इंजन दिया है जो 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. ये दमदार इंजन 304 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. SUV की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है और 8 सेकंड में ये 100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी ने इस SUV के साथ 22-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं और केबिन में खूब सारी जगह के लिए यहां 2,850 मिमी व्हीलबेस मिला है.

संबंधित खबरें
End Of Feed