सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचे मेसी, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा; पुलिस ने घर तक छोड़ा
Lionel Messi मायामी शहर में Audi Q8 SUV के साथ बाल-बाल बचे। उनकी कार ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर तेज रफ्तार ट्रैफिक में पहुंच गई, हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि कार में उस वक्त मेस्सी मौजूद थे या नहीं।
16 जुलाई को डेविड बैकहैम के क्लब मायामी सीएफ के साथ सफर शुरू करने वाले हैं।
- बाल-बाल बचे सुपरस्टार Lionel Messi
- मायामी शहर में हादसे से बचे लियोनल
- 16 जुलाई को मायामी CF में एंट्री होगी
Lionel Messi Narrowly Escaped: दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी कारों का भी बहुत शौक रखते हैं। अब तक लिओनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से खेल रहे थे। कल यानी 16 जुलाई को डेविड बैकहैम के क्लब मायामी सीएफ के साथ सफर शुरू करने वाले हैं। हाल में मेसी अपने परिवार के साथ खरीदारी के लिए मायामी सिटी गए थे। यहां उनकी ऑडी क्यू8 से वो बाल-बाल बचे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि मेसी रेड लाइट क्रॉस करके दुर्घटना का शिकार होने से बचे।
16 जुलाई को बैकहैम के क्लब के साथ शुरू करेंगे सफर सफेद रंग की ऑडी क्यू7 में लियोनल मेसी मौजूद थे या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। कार के दुर्घटना से बचने के बाद फ्लोरिडा पुलिस ने इस कार को घर तक एस्कॉर्ट किया। वीडियो में सामने आया है कि ऑडी क्यू8 ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और मुख्य सड़क पर बाएं मुड़ गई। इस सड़क पर कारें तेज रफ्तार से आ रहा थीं, हालांकि कोई दुर्घटना किस्मत से घटी नहीं। शानदार कार कलेक्शन रखने वाले लियोनल मेस्सी के पास ऑडी क्यू8 एसयूवी है।
ये भी पढ़ें : 10 लाख से ज्यादा डीजल वाहनों पर गिरेगी गाज? 2027 तक सरकार कर सकती है बैन
2.22 करोड़ कीमत इसके साथ 3-लीटर वी6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 48वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 340 पीएस ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस मॉडल की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.07 करोड़ रुपये है। ऑडी आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस के लिए तैयार एसयूवी है जिसके साथ 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 600 पीएस ताकत और 800 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.22 करोड़ रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
Ola Electric को लगातार हो रहा नुकसान, 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
Mahindra Scorpio Classic पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में पूरा हो जाएगा एसयूवी का सपना
2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी नई Creta EV, फुल पैसा वसूल होगी SUV
Toyota Innova Hycross का बड़ा कारनामा, बन चुकी है इतने लोगों की शान की सवारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited