भारत में वापसी करने वाली है LML, नए स्टार स्कूटर को इस इवेंट में कर सकती है लॉन्च
LML Star Electric Scooter: कंपनी ने 2022 में नए इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा हटा लिया था और उसी समय से कंपनी ने बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसके लॉन्च में उम्मीद से ज्यादा समय लग चुका है। इसका नाम एलएमएल स्टार है जिसकी ज्यादा जानकारी अब कंपनी ने दे दी है।
कंपनी ने 2022 में नए इलेक्ट्रिक वाहन से पर्दा हटा लिया था।
मुख्य बातें
- LML की जल्द देश में होगी वापसी
- स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर से शुरुआत
- कंपनी को मिला CMVR सर्टिफिकेट
LML Star Electric Scooter: भारतीय मार्केट की एक पुरानी टू-व्हीलर निर्माता एलएमएल देश में जल्द वापसी करने वाली है। कंपनी ने 2022 में नए इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा हटा लिया था और उसी समय से कंपनी ने बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसके लॉन्च में उम्मीद से ज्यादा समय लग चुका है। इसका नाम एलएमएल स्टार है जिसकी ज्यादा जानकारी अब कंपनी ने दे दी है। एलएमएल की मानें तो उसे स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए सीएमवीआर सर्टिफिकेट मिल गया है जो स्कूटर की गुणवत्ता उपयुक्त होने पर मिलता है।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 203 किमी तक चलाया जा सकता है। एलएमएल ने अब तक इसके लॉन्च की तारीख नहीं बताई है, लेकिन इसकी बिक्री भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शुरू हो सकती है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाया था। अब 2 साल बाद इसी एक्सपो में एलएमएल स्टार की बिक्री शुरू हो सकती हैं।
ई-स्कूटर में मिलेगा ये सब
एलएमएल की मानें तो स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को राजाना इस्तेमाल किया जा सकता है और ये चलाने में बहुत आरामदायक ई-स्कूटर होगा। इसे जोरदार रफ्तार देने के साथ अडजस्ट होने वाली सीट, आसानी से इस्तेमाल में आने वाला स्क्रीन, फोटोसेंसिटिव हेडलैंप और फर्तीला-दमदार स्ट्रक्चर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, टचस्क्रीन के जरिए मिलने वाला फीडबैक और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
ओरायन और मूनशॉट भी पाइपलाइन में
एलएमएल इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा ओरायल इलेक्ट्रिक बाइक और मूनशॉट भी जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। मूनशॉट को खासतौर पर शौकीनों के लिए तैयार किया जा रहा है जो एक डर्ट बाइक होगी जिसे शहरी इलाकों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। ये तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जिसके साथ पोर्टेबल बैटरी, फ्लाय-बाय-वायर और पैडल असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। ग्राहकों को सुरक्षित राइड देने के लिए कंपनी ने इसमें आईपी67 रेटेड बैटरी लगाई है और यहां इनबिल्ट जीपीएस भी मिलने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited