भारत में वापसी करने वाली है LML, नए स्टार स्कूटर को इस इवेंट में कर सकती है लॉन्च

LML Star Electric Scooter: कंपनी ने 2022 में नए इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा हटा लिया था और उसी समय से कंपनी ने बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसके लॉन्च में उम्मीद से ज्यादा समय लग चुका है। इसका नाम एलएमएल स्टार है जिसकी ज्यादा जानकारी अब कंपनी ने दे दी है।

कंपनी ने 2022 में नए इलेक्ट्रिक वाहन से पर्दा हटा लिया था

मुख्य बातें
  • LML की जल्द देश में होगी वापसी
  • स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर से शुरुआत
  • कंपनी को मिला CMVR सर्टिफिकेट

LML Star Electric Scooter: भारतीय मार्केट की एक पुरानी टू-व्हीलर निर्माता एलएमएल देश में जल्द वापसी करने वाली है। कंपनी ने 2022 में नए इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा हटा लिया था और उसी समय से कंपनी ने बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसके लॉन्च में उम्मीद से ज्यादा समय लग चुका है। इसका नाम एलएमएल स्टार है जिसकी ज्यादा जानकारी अब कंपनी ने दे दी है। एलएमएल की मानें तो उसे स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए सीएमवीआर सर्टिफिकेट मिल गया है जो स्कूटर की गुणवत्ता उपयुक्त होने पर मिलता है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 203 किमी तक चलाया जा सकता है। एलएमएल ने अब तक इसके लॉन्च की तारीख नहीं बताई है, लेकिन इसकी बिक्री भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शुरू हो सकती है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाया था। अब 2 साल बाद इसी एक्सपो में एलएमएल स्टार की बिक्री शुरू हो सकती हैं।

End Of Feed