LML याद है ना.. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारत में करने जा रही वापसी, बुकिंग शुरू

भारत में एक समय LML के Scooters खूब पसंद किए जाते थे, अब कंपनी मार्केट में दोबारा एंट्री करने वाली है. एलएमएल ने Star नामक Electric Scooter के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, इसके अलावा दो और EVs पेश की जाएंगी.

एलएमए आगाम इलेक्ट्रि स्कूट कीम पावरट्रे को जानकार उपलब् नही करा .

मुख्य बातें
  • LML भारत में करेगी वापसी
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू
  • दो और ईवी पेश करेगी कंपनी
LML Star Electric Scooter Bookings Open: भारतीय मार्केट की एक पुरानी टू-व्हीलर निर्माता एलएमएल देश में जल्द वापसी करने वाली है. कंपनी ने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा हटा लिया है और अब कंपनी ने बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. इसका नाम एलएमएल स्टार है और ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. फिलहाल एलएमएल ने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत या पावरट्रेन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है.
संबंधित खबरें
ई-स्कूटर में मिलेगा ये सब
एलएमएल की मानें तो स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को राजाना इस्तेमाल किया जा सकता है और ये चलाने में बहुत आरामदायक ई-स्कूटर होगा. इसे जोरदार रफ्तार देने के साथ अडजस्ट होने वाली सीट, आसानी से इस्तेमाल में आने वाला स्क्रीन, फोटोसेंसिटिव हेडलैंप और फर्तीला-दमदार स्ट्रक्चर दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, टचस्क्रीन के जरिए मिलने वाला फीडबैक और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
संबंधित खबरें
ओरायन और मूनशॉट भी पाइपलाइन में
संबंधित खबरें
End Of Feed