LML Star Scooter: अब स्कूटर पर भी लगा सकते हैं स्टेटस, दुनिया की अनोखी इलेक्ट्रिक सवारी

LML Star Electric Scooter in Auto Expo 2023: भारत में जारी ऑटो एक्सपो 2023 में एक शानदार स्कूटर एलएमएल कंपनी की ओर से देखने को मिल रहा है। इस स्कूटर की बुकिंग पहले ही जारी है और हाल में जारी प्रदर्शनी में इसके कुछ अनोखे दिलचस्प फीचर्स भी देखने को मिले हैं।

LML Star Scooter

LML स्टार स्कूटर

Auto Expo 2023, LML Star Electric Scooter: भारत के अत्याधुनिक नोएडा शहर में जारी ऑटो एक्सपो 2023 की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है और यहां पर दिखने वाले दिलचस्प वाहनों ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। इस बार के ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला देखने को मिल रहा है और इसमें एलएमएल कंपनी का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) भी शामिल है जिसका नाम एलएमएल स्टार (LML Star) है। यह पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी प्री बुकिंग बीते नवंबर 2022 में ही शुरू कर दी गई थी।

इस एलएमएल स्टार स्कूटर की एक खास बात यह है कि किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह इस पर भी आप अपना स्टेटस लगा सकते हैं। स्कूटर में आगे हेड लाइट के नीचे एक डिस्प्ले भी लगी हुई है जोकि एक स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकती है और इसकी मदद से इस पर अलग अलग तरह से स्टेटस लगाए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एलएमएल कंपनी सितंबर महीने में ही अपना यह स्कूटर लॉन्च कर देगी।

LML स्टार के फीचर्स: अगर स्कूटर की खासियतों की बात करें तो यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, जिसमें एक टच में सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। यह एक लंबे और फ्लश फ्रंट पैनल के साथ एक अनोखे, मॉडर्न और उन्नत डिजाइन के साथ आता है, जिसमें विंडस्क्रीन के नीचे एलईडी हेडलैंप के साथ-साथ ट्विन एलईडी डीआरएल भी शामिल किए गए हैं।

एलएमएल स्टार के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है जबकि रियर में सिंगल-स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। पिछले हिस्से में डुअल वर्टिकल टेललैंप्स हैं। सुविधाओं के मामले में LML स्टार में 360-डिग्री कैमरा, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से हैप्टिक फीडबैक, एडजस्टेबल सीटिंग, ऑटो-हेडलैंप जैसे बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited