महाराष्ट्र में ये कंपनी लगाएगी LNG प्लांट, इस नेचुरल गैस से चलाए जाएंगे ट्रक

LNG Plant In Maharashtra: एलएनजी से चलने वाले ट्रक बनाने वाली कंपनी ब्लू एनर्जी मोटर्स महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक ट्रक विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। इससे राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

संयंत्र लगाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में एलएनजी प्लांट बनेगा
  • ब्लू एनर्जी मोटर्स लगाएगी रकम
  • 3,500 करोड़ निवेश का प्लान

LNG Plant In Maharashtra: तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) से चलने वाले ट्रक बनाने वाली कंपनी ब्लू एनर्जी मोटर्स महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक ट्रक विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। इससे राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में घोषित प्रारंभिक समझौते की शर्तों के तहत ब्लू एनर्जी मोटर्स उन्नत इलेक्ट्रिक (ईवी) ट्रकों के लिए एक समर्पित सुविधा स्थापित करेगी। इसमें उन्नत अनुसंधान एवं विकास क्षमताएं, बैटरी-पैक लाइन, मोटर विनिर्माण इकाई होगी और चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे।

4,000 से अधिक अवसर

इसमें उन्नत अनुसंधान एवं विकास क्षमताएं, बैटरी-पैक लाइन, मोटर विनिर्माण इकाई होगी और चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। ब्लू एनर्जी मोटर्स ने कहा, प्रस्तावित परियोजनाएं अगले वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू होंगी। कंपनी के अनुसार, इस निवेश से प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के 4,000 से अधिक अवसर उत्पन्न होने की संभावना है।

महाराष्ट्र की क्या है स्थिति

ब्लू एनर्जी मोटर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिरुद्ध भुवालका ने कहा, ‘‘ हमारा निवेश न केवल उन्नत स्वच्छ परिवहन समाधानों के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में महाराष्ट्र की स्थिति की पुष्टि करेगा, बल्कि रोजगार सृजन तथा आर्थिक वृद्धि में भी योगदान देगा। ’’

End Of Feed