लोहिया ने लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक तीन-पहिया, आधुनिक तकनीक से लोडेड हैं सभी
Lohia Electric Three-Wheeler Range Launched: नए लाइनअप में हमसफर L5 पैसेंजर, L5 कार्गो, नारायण ICE L3, नारायण DX, और नारायण C+, नारायण बेस SS, आईसीएच, कम्फर्ट F2F+, यूटिलिटी व्हीकल शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में कीलेस एंट्री, एलईडी लाइट और एक नए बटरफ्लाई डिजाइन जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी हैं।
नए फीचर्स और खूबसूरत डिजाइंस के साथ पांच नए E3W व्हीकल्स को लॉन्च किया है।
- लेहिया ने नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च
- अलग-अलग सेगमेंट के नए तीन-पहिया
- आधुनिक तकनीक से लोडेड हैं ये सभी
Lohia Electric Three-Wheeler Range Launched: लोहिया ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए फीचर्स और खूबसूरत डिजाइंस के साथ पांच नए E3W व्हीकल्स को लॉन्च किया है। भारत के अग्रणी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक लोहिया ने इन पांच नए E3W वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विस्तार किया है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन वाले ये नए मॉडल विभिन्न क्षेत्रों में पैसेंजर और कार्गो, दोनों तरह की जरूरतों को पूरा करके अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भरोसेमंद परफॉर्मेंस और एक्सटेंडेड रेंज
नए लाइनअप में हमसफर L5 पैसेंजर, L5 कार्गो, नारायण ICE L3, नारायण DX, और नारायण C+, नारायण बेस SS, आईसीएच, कम्फर्ट F2F+, यूटिलिटी व्हीकल शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में कीलेस एंट्री, एलईडी लाइट और एक नए बटरफ्लाई डिजाइन जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी हैं। विशेष रूप से, नारायण+ कई खासियतों को पेश करने वाला शानदार फ्लेक्सी मॉडल है, इन सभी वाहनों में एक मजबूत 60V बैटरी है, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस और एक्सटेंडेड रेंज सुनिश्चित करती है।
हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम
श्री आयुष लोहिया, सीईओ, लोहिया ने कहा कि "ये पांच नए व्हीकल, क्लीन, एफीशेंट और भरोसेमंद ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। हम सुरक्षा और क्वालिटी में नए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इन लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य इस वर्ष सभी कैटेगरीज सहित 10,000 यूनिट्स बेचना है। मॉडलों की यह विविधतापूर्ण रेंज भारत के मोबिलिटी क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए हमारे समर्पण को दर्शाती है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नए साल में Maruti की कार खरीदने का सपना हुआ और महंगा, दूसरी बार बढ़ाए दाम
1 लीटर में इतना चलेगी Skoda Kylaq, नैक्सॉन-ब्रेजा समेत इन कारों को छोड़ा पीछे
भारत मोबिलिटी एक्सपो का बजा डंका ! दुनिया में बना नंबर 1, सिर्फ 4 दिन में पहुंचे इतने लाख लोग
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited