लैक्सस इंडिया ने किया कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला, नवंबर से लागू होंगे नए दाम

Lexus India ने नवंबर 2023 से अपनी लग्जरी कारों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है। ये कार कंपनी त्योहारों के सीजन में गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है जब सारे वाहन निर्माता कारों पर बंपर डिस्काउंट देते हैं।

लैक्सस भारत में छह मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी कीमत 62 लाख रुपये से तीन करोड़ रुपये तक है

मुख्य बातें
  • लैक्सस इंडिया बढ़ाएगी कारों के दाम
  • नवंबर से महंगी हो जाएंगी लैक्सस कारें
  • शानदार लग्जरी कारें बनाती है कंपनी

Lexus India To Hike Car Prices: लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी लैक्सस लागत बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आ रही गिरावट को देखते हुए अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है। लैक्सस भारत में छह मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी कीमत 62 लाख रुपये से तीन करोड़ रुपये तक है। जापानी वाहन विनिर्माता टोयोटा की लग्जरी कार इकाई लैक्सस ने भारतीय बाजार में अपने सातवें मॉडल लैक्सस एलएम के लिए ऑर्डर लेने भी शुरू कर दिए हैं।

नवंबर से लागू होगी नई कीमत

लैक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, “लागत मूल्य बढ़ रहा है और मुद्रा विनिमय दरों के कारण भी दबाव बना हुआ है।” रुपया 17 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.25 के भाव पर बंद हुआ था। उन्होंने कहा कि कंपनी इस महीने के अंत में मूल्य वृद्धि की मात्रा के बारे में चर्चा शुरू करेगी और यह वृद्धि नवंबर महीने से लागू की जाएगी। इस ब्रांड की कारें काफी महंगी होती हैं, ऐसे में इसके ग्राहकों को दाम बढ़ने का शायद ही कोई फर्क पड़ेगा।

End Of Feed