कार कंपनियां कर रही हैं स्पेशल ग्लास का इस्तेमाल, कैबिन में रौशनी आएगी गर्मी नहीं

भीषण गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। कारों में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग सन-कर्टन या खिड़की पर फिल्म भी लगवा रहे हैं। दूसरी तरफ बहुत सी कार निर्माता कंपनियां कारों के केबिन को कूल बनाए रखने के लिए विशेष प्रकार की ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल कर रही हैं। आईए जानते हैं इस नई कोटिंग के बारे में सबकुछ।

Car Cooling

कार कंपनियां कर रही हैं स्पेशल ग्लास का इस्तेमाल, कैबिन में रौशनी आएगी गर्मी नहीं

Car Cooling: भारत में भीषण गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री का आंकड़ा भी पार करने लगा है। ऐसे में जहां घरों के AC फेल हो रहे हैं, वहां कार के AC से सही कूलिंग ना मिलना तो आम बात है। बहुत से लोग भीषण गर्मियों से बचने के लिए अपनी कार में सन कर्टन या यूवी प्रोटक्शन वाली फिल्म लगवा रहे हैं। लेकिन इन उपायों से भी कार के केबिन में गर्मी कम नहीं हो रही है। दूसरी तरफ बहुत सी कार निर्माता कंपनियां कारों के केबिन को अंदर से ठंडा बनाए रखने के लिए एडवांस्ड ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे कार के AC पर पड़ने वाला भार भी कम हो रहा है और कार के केबिन में मौजूद थर्मल लोड भी कम हो जाएगा।

क्यों हो रहा है ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल?

दरअसल कारों का साइज पहले से बड़ा होने लगा है। ज्यादातर लोग अब SUVs या इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं। कारों का साइज बड़ा होने के साथ ही उनकी खिड़कियों और विंडशील्ड पर लगने वाले ग्लास का साइज भी बड़ा होने लगा है। ग्लास का साइज बड़ा होने की वजह से कार में पहले से ज्यादा रोशनी और धूप आती है जिसकी वजह से तापमान भी बढ़ता है। इसीलिए कार कंपनियां विशेष प्रकार की ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Car Discount: क्रेटा को टक्कर देती है ये कार, फिलहाल मिल रहा 2.5 लाख का डिस्काउंट

इस टेक्नालॉजी में क्या है खास?

कारों के लिए गिलास बनाने वाली कंपनियों ने एक विशेष तरीके के सोलर रिफ्लेक्टिव कोचिंग को विकसित कर लिया है। सिल्वर, जिंक और टिन जैसे मेटल ऑक्साइड की मदद से यह सोलर रिफ्लेक्टिव कोटिंग तैयार की जाती है। यह कोचिंग धूप से आने वाली इंफ्रारेड रेडिएशन को शक लेती है जिससे कर के भीतर मौजूद तापमान कम बना रहता है। इस वक्त पूरी दुनिया में तापमान बढ़ रहा है ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए ग्लास कोटिंग का यह एडवांस्ड सॉल्यूशन काफी जरूरी हो जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited