त्यौहारों के सीजन से उम्मीद लगाए बैठी हैं, मर्सिडीज ऑडी जैसी लग्जरी कार कंपनियां

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और यह काफी तेजी से और बड़ी भी हो रही है। हालांकि देश में महंगी कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है लेकिन अभी भी कुल मार्केट में लग्जरी कारों की हिस्सेदारी बहुत ही कम है। फिलहाल लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनियां त्याहारों के सीजन का इंतजार कर रही हैं।

त्यौहारों के सीजन से उम्मीद लगाए बैठी हैं, मर्सिडीज ऑडी जैसी लग्जरी कार कंपनियां

Luxury Cars: देश में महंगी कारों की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां, जैसे मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू इस साल त्योहारी सत्र के दौरान अपनी बिक्री में वृद्धि की उम्मीद कर रही हैं। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि इस साल लग्जरी कार खंड अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार है। इसमें त्योहारी सत्र की बिक्री महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अय्यर ने कहा कि आमतौर पर त्योहारी सीजन में वाहन कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी दो अंक में रहती है। ऐसे में उन्हें पिछली तिमाही की औसतन एक अंकीय बिक्री वृद्धि से उबरने में मदद मिलती है।

सभी के लिए अलग होगा त्यौहारों का सीजन
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह औसतन हम त्योहारी सत्र में दो अंकों वाली वृद्धि प्राप्त करने में सक्षम हैं।’’ देश के कुल पैसेंजर वाहनों के बाजार में लग्जरी कार का हिस्सा अब भी काफी कम है। अय्यर ने कहा कि इस वित्त वर्ष में लग्जरी कारों का सेगमेंट रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करने की ओर अग्रसर है, लेकिन सभी कंपनियां वृद्धि नहीं देख रही हैं। अय्यर ने कहा, ‘‘कुछ (कंपनियों) की बिक्री में कम वृद्धि देखने को मिलेगी और कुछ की बिक्री स्थिर रहेगी, क्योंकि उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि हम बाजार में मुख्य खिलाड़ी हैं, इसलिए हमें अब भी लगता है कि इस साल लग्जरी कार बाजार 50,000-51,000 इकाई के आंकड़े को पार कर जाना चाहिए।’’
End Of Feed